भाविप के संस्कृति सप्ताह का आगाज, 12 नारी शक्तियों का सम्मान

0
114

सम्पर्क ही एक अच्छा माध्यम है उसको परिषद दे रही है अंजाम: सीए संदीप बाल्दी

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद भीलवाड़ा समन्वय की ओर से रामधाम के पीछे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन में संस्कृति सप्ताह का आगाज हुआ। परिषद की छह शाखाओं स्वामी विवेकानन्द, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, चन्द्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष, मीरां के माध्यम से सम्पर्क अभियान के तहत शुरू हुए संस्कृति सप्ताह में बच्छबारस पर्व को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अदभुद सेवा कार्य कर रही 12 नारी शक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रान्त कार्यक्रम प्रमुख और ग्रामीण विभाग कार्यकर्ता प्रमुख सूर्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि नर से नारायण करता है और संस्कार के कार्य को उदार चरित्र से करके हम आगे बढ़ाते है। शर्मा ने कहा की बोलचाल और वेशभूषा हमारी अपनी होनी चाहिए। मांगलिक कार्यक्रमों में हम वेशभूषा किस प्रकार की धारण करे यह हमें ज्ञात होना चाहिए। चाहे न्यायाधीश हो चाहे धर्म क्षेत्र हो सहज रूप से ओपेनियन लेकर काम भारत विकास परिषद करती है। हम छोटे-छोटे कार्यो को देखकर के घर परिवार को बढ़ाने का प्रयास करे। इसमें भारत विकास परिषद की भूमिका सराहनीय है। परिषद के समग्र ग्राम विकास के राष्ट्रीय चैयरमेन मुकुन सिंह राठौड़ ने कहा की नियती व नीति परिवार में स्पष्ट होनी चाहिए। हमें साधनों का गुलाम नहीं बनना चाहिए। राष्ट्रीय प्रोपर्टीज एंड ट्रस्ट के मंत्री सीए संदीप बाल्दी ने कहा की सम्पर्क ही एक अच्छा माध्यम है उसको परिषद अंजाम दे रही है। इस मौके परिषद के मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडाणी ने भारत विकास परिषद का परिचय दिया। उन्होंने आगामी 10 वर्षो में मध्य प्रांत के छह जिलों की सदस्य संख्या 50 हजार करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में विवेकानन्द केन्द्र के माध्यम से संस्कृति शिविर लगाकर संस्कारवान बनाने का बेहतर कार्य कर रही शकुन्तला डाड, सेवा निवृति के बाद गरीबों की सेवा करने वाली डॉ. सरिता शर्मा, पर्यावरण सरंक्षण व पौधारोपण का कार्य करने वाली दिव्य शक्ति संस्थान की व्यास कंवर, कच्ची बस्ती के 150 बच्चों को शिक्षित कर रही मोनिका गर्ग, वृक्षारोपण व सेवा कार्य करने वाली विजया सुराणा, मां बनकर गुरलां में सेवा कार्य कर रही ज्योति (गुरू मां), कच्ची बस्ती में सेवाएं दे रही सीमा भंडारी, मुस्कान फाउंडेशन की दिव्या गोदानी, 2500 कैंसर रोगियों का इलाज कर चुकी डॉ. कल्पना श्रीवास्तव, पुस्तकें वितरण करने वाली चंचल गुडिया, निर्धन बच्चों को पढ़ा रही डॉ. इन्दू बापना का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद संस्कृति सप्ताह प्रभारी भारती मोदानी, सुभाष शाखा महिला अध्यक्षा मधु लढ़ा, शिवाजी शाखा महिला अध्यक्षा सुशीला कोठारी, मीरा शाखा महिला अध्यक्षा नीलकमल अजमेरा, विवेकानन्द शाखा महिला अध्यक्षा ममता जिन्दल का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन स्नेहलता मेेलाना व अन्नु हिम्मत राम का ने किया।