दूसरे सूत्र सहयोग के साथ संपादित हुआ संस्कृति सप्ताह का दूसरा दिन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद आजाद शाखा का संस्कृत सप्ताह 11 से 17 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है इसमें सामाजिक सरोकार से जुड़े कई कार्यक्रम किए जाएंगे संपादित। मीडिया प्रभारी किरण सेठी एवं संस्कृति सप्ताह प्रभारी कल्पना सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो की परिषद के पांच सुत्रों संपर्क सहयोग सेवा समर्पण एवं संस्कार पर आधारित रहेंगे। इसी कड़ी में आज आरजीयां ग्राम में कार्यक्रम प्रभारी विनोद कोठारी के साथ मनीष सेठी, दीपक तुर्किया, अमित काष्ट आदि सदस्यों ने राशन सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण कर ग्राम के जरूरतमंद तबके के लोगो को सहायता प्रदान की। ग्राम के सरपंच सचिव आदि ने इसे बहुत अच्छी पहल बताया। साथ ही आज एक अन्य कार्यक्रम सुंदरपुरा विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें वहां रा उच्च मा विद्यालय में पढ़ने वाले पिछड़े तबके के प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई जिसमें कॉपियां पेंसिल अन्य एवं अन्य उपयोगी सामान वितरित किए गए। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कार्यक्रम प्रभारी किरण सेठी ने ने बालकों को अपने पर दृढ़ विश्वास रखकर अपनी मंजिल स्वयं प्राप्त करने हेतु उत्पादन प्रदान किया। कार्यक्रम सह प्रभारी शिल्पा मुछाल एवं उपाध्यक्ष दीपेश खंडेलवाल की उपस्थिति विद्यालय परिवार ने परिषद का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में समय-समय पर पदार्पण कर सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। सचिव पंकज मिश्रा ने बताया कि आगामी 13 तारीख को समाज के वृद्ध जनों के मध्य परिषद परिवार द्वारा एक घंटा अपनों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।