बिजोलिया में बीते 12 घंटे में दो इंच बारिश , दो दिनों में साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज

0
321

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : उपखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही देर शाम बारिश से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे है , लंबे समय से बारिश का इंतज़ार कर रहे किसानों ने अब राहत की सांस ली है । वही अच्छी बारिश से एक बार फिर क्षेत्र के प्रसिद्ध जलप्रपात अपने मनोरम दृश्य के साथ बहने लगे है । बिजोलिया से 14 किमी की दूरी पर स्थित भड़क जल प्रपात अपनी अनुपम छटा बिखेर रहा है । तेज बारिश से मंगलवार रात को पंचायत चौक में 4 फिट तक पानी भर गया एवं दुकानों में पानी घुस गया ।

तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले 12 घंटे में 48 एम एम बरसात दर्ज की गई है , वही दो दिनों में 87 एमएम बरसात दर्ज हुई है । बीती रात हुई तेज बरसात के साथ क़स्बे की भीलपुरिया बस्ती में बिजली गिरने की भी जानकारी आई है जहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है