बिजोलिया ( कपिल विजय ) : उपखंड क्षेत्र में कई सड़क निर्माण के विकास कार्यों को लेकर पूर्व में जारी डीएमएफ़टी फण्ड की प्रशासनिक स्वीकृतियों को वित्तीय स्वीकृतियाँ मिली है । जिस पर क़स्बे के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष प्रकट करते हुए पूर्व विधायक विवेक धाकड का आभार प्रकट किया है । नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया की पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की अनुशंसा पर डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाऊंडेशन ट्रस्ट भीलवाड़ा द्वारा क्षेत्र के लिए तीन मुख्य सड़कों के निर्माण लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं , जिसकी कई वर्षों से क्षेत्रवासीयो द्वारा मांग कि जा रही थी ।
जिसके बाद डीएमएफ़टी फण्ड से बिजोलिया शक्करगढ़ चौराहे से नेशनल हाईवे 27 तक 2 किलोमीटर सड़क के लिए 4 करोड रुपए की राशि , पापड़पड गांव से तिलस्वां तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 80 लाख कि राशि , खेराड़ीया से लक्ष्मी खेड़ा तक सड़क मार्ग के लिए 1 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है । विदित रहे कि बीते दिनों ब्लॉक कांग्रेस के संघटन मंत्री शक्तिनारायण शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा से इस संदर्भ में वित्तीय स्वीकृति जारी करने की माँग की थी । जिसके बाद अब स्वीकृति जारी होने से लोगो ने राहत की सांस ली है

