बिजोलिया ( कपिल: विजय ) भाजपा द्वारा प्रदेश्भर में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा आज बिजोलिया मण्डल में पहुंची , इस दौरान क्षेत्र के आरोली ग्राम में भाजपा के राजेन्द्र बंजारा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ यात्रा का स्वागत किया । वहीं यात्रा के क़स्बे के तेजाजी चौक में प्रवेश पर भाजपा के ज़िला उपाध्याय संजय धाकड़ के द्वारा यात्रा में बुलडोज़र से पुष्प बरसाए गए । किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने यात्रा में शामिल प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया को हल भेंट किया । तेजाजी का चौक में स्वागत सभा का आयोजन हुआ ।
👇 वीडियो देखे 👇
जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की आलोचना की और प्रदेशभर में बढ़ रहे अपराधो पर सरकार का अंकुश नहीं होने पर आमजनता के द्वारा आगामी चुनावो में राजस्थान से कांग्रेस सरकार को निकाल फेंकने की बात कही । सभा में भाजपा की राष्ट्रीय सह सचिव अलका गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार व महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है , सरकार ने किसानों व युवाओं के साथ वादा ख़िलाफ़ी की ओर अपने वादे पूरे नहीं किए । कांग्रेस सरकार से राजस्थान की जनता परेशान हो चुकी है अब आने वाले चुनाव में इनको निकाल फेंकना है ।

टिकट के दावेदारों ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन :
परिवर्तन संकल्प यात्रा के बिजोलिया मण्डल में प्रवेश के दौरान भाजपा के टिकट के कई दावेदारो विधायक गोपाल खंडेलवाल , पूर्व ज़िला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा , पूर्व प्रधान नीता विजयवर्गीय , ओम मेड़तिया , संजय धाकड , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी ने इस दौरान जगह जगह पोस्टर बैनर लगाकर एवं दावेदार की फोटो लगी तख़्तियाँ एवं टी शर्ट पहने समर्थकों की उपस्थिति में शक्ति प्रदर्शन किया ।

राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट
भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने यात्रा में कहा की राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट है , राजस्थान भक्ति और शक्ति का प्रदेश था, लेकिन संतों की हत्या, महिलाओं पर अत्याचार व अधर्मी लोगों के गद्दी पर बैठने की वजह से राजस्थान की पहचान धूमिल हुई है. अब लोगों को यह तय करना है कि सत्ता में कांग्रेस के गुंडे मवालियों को बैठाना है या देश की सेवा करने वालों को बैठाना है।

भाजपा मंडल कार्यालय का हुआ उद्घाटन :
यात्रा के दौरान भाजपा के नवनिर्मित मण्डल कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया । इस दौरान यात्रा में शामिल राष्ट्रीय , प्रदेश एवं ज़िला कार्यकारी के पदाधिकारियों कि उपस्थिति में फ़ीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने पार्टी कार्यालय का निरीक्षण किया और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

ये रहे मोजूद :
सभा में इस दौरान यात्रा प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया , सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आँचलिया , भाजपा ज़िला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा , विधायक गोपाल खंडेलवाल , भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ , पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी , पूर्व ज़िला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा , विनोद ओसवाल , मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर , रघुवीर सिंह शक्तावत , भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य भगवान सिंह चौहान , हीरालाल जोगी , पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा , महामंत्री बिट्टल तिवाड़ी , मुकेश धाकड , भवानी शंकर शर्मा , मोनू टेलर , सुमित जोशी , नरेश सोनी , भँवर गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मंच संचालन अनिल खटिक ने किया ।
