सोमिला के 2 खिलाडियों का हुआ राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में चयन

0
82

जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में सोमिला फुटबाल टीम ने किया नाम रोशन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले की सोमिला फुटबाल टीम ने एक बार फिर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में रोशन किया है। 67 जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन गेंदलिया पंचायत मुख्यालय पर किया गया था, जिसमें सोमिला इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बड़लियास को ३-० से हरा कर ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। इसके साथ ही सोमिला के २ फुटबाल खिलाडियों का राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में चयन हो गया है। चयनित खिलाड़ी लक्ष्मण गाडरी कक्षा-१० और साहिल खोईवाल (होस्टलर) कक्षा-११ के छात्र हैं। ये खिलाड़ी भीलवाड़ा की स्टेट टीम में अपना प्रदर्शन करेंगे और 17 तारीख को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। विजयी टीम का स्कूल प्रशासन के द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया और आगे के मैंचों में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी गयीं।