भाविप आजाद शाखा ने संस्कृति सप्ताह के तहत पांचवें दिनकी आजाद चैक स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की सफाई
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद आजाद शाखा का द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह के पांचवें दिन संस्कार प्रकल्प के तहत शाखा के आदर्श महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की आजाद चैक स्थित प्रतिमा की सफाई परिषद सदस्यों द्वारा की गई और साथ ही पुष्पों से उनका श्रृंगार किया गया। मीडिया प्रभारी किरण सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन शाखा द्वारा किये जाते है। सचिव पंकज मिश्रा ने उनके बलिदानों को याद करते हुए प्रत्येक देशवासी को अपना रोल मॉडल स्वतंत्रता सेनानी एवं हमारे देश के महान सैनिकों को मानने के लिए संदेश दिया साथ ही हाल ही में आतंकी हमले में कश्मीर में शहीद हुए हमारे रण बांकुरे वीरों को भी 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वाल्मीकि महापंचायत राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नकवाल ने भी बाल्मीकि समाज को उनका आदर्श बताया एवं समय समय पर सामाजिक कार्यक्रमों में भी समाज का सहयोग रहेगा। कार्यक्रम प्रभारी कमलेश लाठी, मनीष सेठी, दीपेश खंडेलवाल, अनुज मुछाल, प्रशांत खटोड,़ दीपक तुरकिया, अत्तीत लढ्ढा, रूपलाल गगरानी, नरेंद्र डाड, प्रदीप चैधरी, महिला प्रमुख संगीता जागेटिया, कार्यक्रम सह प्रभारी भारती काबरा, शिल्पा मुछाल, सुरभि लाठी आदि की उपस्थिति रही।