बिजोलिया के इंद्रा कॉलोनी और अटल कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था चरमराई , एक माह से लोगो को नहीं मिल रहा पानी

0
240

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : क़स्बे के इंद्रा कॉलोनी और अटल कॉलोनी में पिछले एक माह से पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान है । आलम ये है कि महिलाओं और बच्चो को रोज़ाना पानी के लिए 1-2 किमी दूर पानी लेने जाना पड़ रहा है । विश्वास यादव ने बताया की इंद्रा कॉलोनी एवं अटल कॉलोनी में क़रीब एक माह से पेयजल व्यवस्थाए चरमराई हुई है । पानी नहीं आने से महिलाएँ पानी के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर दूर हैडपंप और कुओ से पानी ढोने को मजबूर हैं। ऐसे में महिलाएं एवं छोटे छोटे बच्चे दिनभर चक्कर लगा कर पानी का जुगाड़ कर रहे है ताकि घर में पानी की पर्याप्त आपूर्ति की जा सके। इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है । यदि जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो महिलाओं द्वारा बालाजी चौराहा रोड पर आंदोलन किया जाएगा ।

1 माह पहले हफ़्ते में 3 दिन आते थे नल अब वो भी बंद :

यादव ने बताया की एक माह पहले कॉलोनी में सप्ताह में 3 दिन नल आते थे लेकिन अब वो बंद हो गए है । जिससे लोगो को निजी स्तर पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था के साथ ट्यूबवेलो का सहारा लेना पड़ रहा है ।