भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी) जिला स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानों ने 23 गोल्ड मेडल जीतकर व्यायाम शाला व पुर का नाम रोशन किया है
जिला स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में 23 पहलवानों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि 14 वर्ष में 35किलो में यक्ष राज आचार्य ने गोल्ड 41किलो में शिधार्थ विश्नोई 68 किलो में लक्की विश्नोई 33 किलो गरिमा विश्नोई 36किलो में संध्या विश्नोई 39किलो में गरिमा विश्नोई 42 किलो में स्वेच्छा विश्नोई ने गोल्ड मेडल जीते।
17 वर्षीय फ़्री स्टाइल में 45 किलो में गौरव विश्नोई ने गोल्ड 48किलो रिकी विश्नोई ने गोल्ड 51 किलो में रामनिवास विश्नोई ने गोल्ड 60किलो में सागर विश्नोई ने गोल्ड 65 किलो में रोहित प्रजापत ने गोल्ड 80 किलो में सिद्धार्थ विश्नोई ने गोल्ड 92 किलो में कुणाल आचार्य ने गोल्ड मेडल 19वर्षीय फ़्री स्टाइल वर्ग में 61 किलो में विष्णु विश्नोई ने गोल्ड 70 किलो में शिवांग विश्नोई ने गोल्ड ग्रीको रोमन स्टाइल में 67 किलो में गोपाल गाडरी ने गोल्ड 72 किलो में बलबीर बलाई ने गोल्ड 82 किलो में कुनाल विश्नोई ने गोल्ड जीता
बालिका वर्ग 17और 19वर्ष में 40 किलो में हंसा विश्नोई ने गोल्ड 53 किलो में आरती माली ने गोल्ड 50किलो में आंचल प्रजापत ने गोल्ड 49 किलो में कविता माली ने गोल्ड जीता।
व्यायाम शाला उस्ताद जगदीश बिश्नोई ,पार्षद योगेश सोनी, श्याम लाल विश्नोई ,देवी लाल गाडरी, रामनिवास बिश्नोई, गोपाल विश्नोई चांद मल विश्नोई ,सुनील दया शंकर आचार्य रतन प्रजापत सुरेश सुखवाल आदि ने सभी विजेता पहलवानों का स्वागत किया सभी विजेता पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।