मेले में होगी भजन संध्या, हवन, दुग्धाभिषेक, विद्युत सज्जा, वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूल बंगला श्रृंगार
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर के दरबार में राधा अष्टमी एवं जलझूलनी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा महोत्सव के तहत 23 से 25 सितंबर तक विशाल शोभायात्रा व भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार बम्ब एवं सचिव सत्यप्रकाश गगड़ ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 23 सितंबर शनिवार को दोपहर 1रू00 बजे भगवान सांवलिया सेठ के समक्ष 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी और श्रद्धालु दर्शन के साथ ही भजन कीर्तन करेंगे। 24 सितंबर रविवार को सुबह 8रू00 बजे हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। 25 सितंबर को सुबह से ही पदयात्रियों का आना प्रारंभ हो जाएगा जिनका स्वागत भी किया जाएगा। इसी दिन सुबह 7रू15 बजे भगवान सांवलिया सेठ का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। दोपहर 3रू00 बजे सांवलिया सेठ मंदिर से पूरे नौगांवा में ठाकुर जी की भव्य बेवाण यात्रा निकाली जाएगी। शाम को 6रू15 बजे सांवलिया जी के बेवाण की बनारस की तर्ज पर महाआरती की जाएगी। भव्य श्रृंगार एवं राजभोग दर्शन सुबह 8रू30 बजे से चालू रहेंगे। विशेष आकर्षण वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूल बंगला दर्शन कराना रहेगा। मेला आयोजन प्रमुख संस्थान के सहसचिव मदन लाल धाकड़, सह प्रमुख कैलाश डाड एवं दिनेश विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। मंदिर में नक्षत्र वाटिका के यहां भगवान के अलग-अलग विग्रह तीर्थ तिरुपति बालाजी, विष्णु भगवान, रामावतार, बांके बिहारी, द्वारिकाधीश के स्वरूप की भव्य झांकी के दर्शन होंगे। कार्यक्रम में जिले के अलावा आसपास के जिलों से सैकड़ो भक्त पदयात्रा के रूप में भाग लेंगे। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी एवं शहर कोषाध्यक्ष दिनेश विजयवर्गीय ने भक्तों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।