माल का खेड़ा …..सोराज सिंह चौहान
नवसृजीत शाहपुरा जिले के कोटडी उपखंड क्षेत्र में मेजर दलपत सिंह युवा संगठन के तत्वाधान में 16 सितंबर को रावणा राजपूत समाज की विशाल सभा कोटड़ी चारभुजा मंदिर परिषद में मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली के 105 में बलिदान दिवस के उपलक्ष पर संपन्न हुई।
महासभा के मुख्य अतिथि आनंद परिवार राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह सांवराद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रावणा राजपूत समाज के सभी संगठनों के संरक्षक गोपाल सिंह कानावत कोठाज सरपंच ने की।
श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान शाहपुरा के जिला अध्यक्ष ललित सिंह भाटी, आनंदपाल अपघात सेवा समिति भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत, आनंद परिवार भीलवाड़ा के शहर जिला अध्यक्ष समुद्र सिंह सोलंकी एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुड्डा,श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी, सर्व रावणा राजपूत संस्थान भीलवाड़ा के संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत, राष्ट्रीय चामुंडा सेना भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष बाल किशन सिंह चौहान, श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता कंवर राठौड़, महिला प्रदेश प्रवक्ता सुनीता कंवर राठौड़, प्रदेश महामंत्री निशा कंवर गौड ,प्रदेश सचिव कांता कंवर ,प्रदेश सह सचिव अंजलि कंवर हाडा, महिला जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा मोनिका कुंवर सोलंकी के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथियों ने मेजर दलपत सिंह देवली एवं स्वर्गीय आनंदपाल सिंह के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए मां शारदा एवं कोटडी श्याम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधि विधान पूर्वक कार्यक्रम का आगाज किया।
कार्यक्रम को सभी अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया। मुख्य अतिथि मंजीत पाल सिंह चौहान ने23 सितंबर को जोधपुर में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आवाहन किया एवं जोधपुर में ओबीसी वर्गीकरण के मसले पर विचार विमर्श किया जाएगा। समाज को एकजुट होकर के कोटड़ी में प्रधान बनाने हेतु समाज को जागृत रहकर राजनीतिक क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सिंह नरूका,युवा शाहपुरा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कानावत, जैतगढ़ सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह लांबा,जहाजपुर तहसील अध्यक्ष मदन सिंह शेखावत, युवा जहाजपुर तहसील अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह कानावत, पप्पू सिंह सांखला, कालू सिंह चौहान मेहता जी का खेड़ा, बाबू सिंह राणावत, भेरू सिंह त्रिवेणी, शंकर सिंह चौहान, अजय सिंह चौहान, कमलेश सिंह गुड्डा,इत्यादि सैकड़ो समाज जन मौजूद रहे।