जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शान्ति भंग के आरोप में 21जने गिरफ्तार

0
88

भीलवाड़ा ( महेन्द्र नागौरी)
जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर आपराधिक मामले दर्ज सहित शान्ति भंग करने के आरोप में 21 जने गिरफ्तार ।
जानकारी के अनुसार
पुलिस थाना गंगापुर पर प्रार्थी शम्भुलाल(30) पिता लेहरूलाल भील निवासी टीपुनाडी, याना गंगापुर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मोटरसाईकिल बजाज सीटी 110 आरजे 30 / एसवी / 9516 के चालक द्वारा तेजगति लापरवाही व गलत दिशा मे मोटरसाईकिल चलाकर प्रार्थी को टक्कर मारने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना सुभाषनगर पर प्रार्थी मोहनलाल पिता गोपीलाल निवासी संजय कोलोनी भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि आरोपियो द्वारा झूठे जमीन के दस्तावेज बना प्रार्थी की जमीन को हडपने पर प्रकरण दर्ज किया
गया।
संदिग्ध अवस्था में 3 की मौत:-

  1. पुलिस थाना प्रतापनगर सर्कल मे मृतक कृष्णा( 24)पत्नि रितेश शर्मा निवासी आजदनगर द्वारा जहरीली वस्तु के सेवन से दौराने ईलाज मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।
  2. पुलिस थाना गंगापुर सर्कल मे मृतक नारायण (35)पिता हरलाल जाट निवासी सहाड़ा थाना गंगापुर जिला भीलवाडा द्वारा फांसी पर लटकने से मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।
  3. पुलिस थाना माण्डल सर्कल में मृतक खेमाराम (55)पुत्र हीरा लाल बलाई निवासी मगंलपुरा भीलवाडा द्वारा खेत पर कार्य करने के दौरान अज्ञात जहरीले जानवर द्वारा काटने से मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।