भीलवाड़ा/ उदयपुर (महेन्द्र नागौरी)झीलों की नगरी उदयपुर
निवासी 6वर्षीय सान्वी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किये गए “संपूर्ण शिव तांडव स्तोत्रम”को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज कर लिया गया है ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर की कक्षा एक में अध्ययनरत छात्रा उदयपुर निवासी सान्वी ने बीते दिनों दो सार्वजनिक कार्यक्रमों में “संपूर्ण शिव तांडव स्तोत्रम ” प्रस्तुत कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।
आप को बतादे कि अनुपमा रोहित अग्रवाल की पुत्री सान्वी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माँ को दिया उन्ही की प्रेरणा और संस्कारों से यह संभव हो पाया है सान्वी के पिता ने बताया की सान्वी बचपन से ही धार्मिक , सामाजिक संस्कारों से प्रेरित, कुशाग्र बुद्धि की धनी है उसकी बचपन से ही गणेश जी के प्रति विशेष और गहरी आस्था है,यह संयोग ही है कि सान्वी का जन्म भी बुधवार के दिन ही हुआ है l
सान्वी की इस उपलब्धि पर दादा दादी ओमप्रकाश- वीना अग्रवाल सहित पुरे अग्रवाल परिवार ने हर्ष जताया है सान्वी की माता ने अनुसार सान्वी शुरू से ही अपने विद्यालय में देशभक्ति थीम पर आधारित कविता प्रतियागिताओं में भाग लेती आई है साथ ही धार्मिक आयोजनों में वैदिक मंत्र आदि का पाठ करती रही है,इसने शिव तांडव स्त्रोतम05 वर्ष की आयु में ही याद कर लिया था l उसके धर्म और संस्कृति के प्रति जुड़ाव की वजह से ही यह संभव हो पाया है l
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से सान्वी को मैडल, सर्टिफिकेट, रिकॉर्ड बुक, बैज व गोल्डन पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया है।