भीलवाडा़ — श्रीमती नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भीलवाडा़ में B.Ed द्वितीय वर्ष और बीए बीएड चतुर्थवर्षीय छात्राओं का फेयरवेल एवं B.ed प्रथम वर्ष बीए बीएड प्रथम वर्ष कि छात्राओं का फ्रेशर पार्टी का आयोजन महिला आश्रम संस्था सचिव वंदना माथुर के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ शशि पांडे ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर एमबीए कॉलेज की प्राचार्या डॉ कविता पारीक बीपीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ चंद्रकांत त्रिपाठी एसडीम कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर गुणमाला गुगलिया शिवचरण माथुर इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा राज गुप्ता उपस्थित रहे मिस फ्रेशर मिस फेयरवेल प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड रखे गए जिसमें बौद्धिक मानसिक समाजिक नृत्य के आधार पर प्रतियोगिता थीम के अनुरूप एवं कैटवॉक मंच उपयोग हाव-भाव ,वेशभूषा, हेयर स्टाइल आदि के आधार पर चयन किया गया निर्णायक डॉक्टर रेखा गौड़ डॉ निर्मल तापड़िया डॉक्टर सुमित्रा ट्रेलर चंद्रकला सिंह मीनाक्षी गोस्वामी ललिता गर्ग उपस्थित रहे कार्यक्रम प्रभारी रेनू शर्मा ने बताया कि मिस फेयरवेल में विनर आयुषी शेखावत रनर अप संध्या जैन हेयर स्टाइल रीमा गुर्जर ड्रेस अप मुक्ता खटीक मिस फेयरवेल शाइनिंग स्टार अंजलि सेन स्माइल आयुषी शेखावत रहे मिस फ्रेशर में विनर प्रतिष्ठा पांचाल रनर भूमि नथिया बेस्ट हेयरस्टाइल विजयलक्ष्मी पाराशर बेस्ट ड्रेस अप विद्या समतानी तथा मिस शाइनिंग स्टार फ्रेशर शिप्रा पंचोली रही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर ललिता एस धूप्या ममता उचेनिया प्रीति श्रीवास्तव गायत्री पाठक कंचन शर्मा नेहा जोशी सरोज मेवाड़ा एवं समस्त व्याख्याता ने सहयोग प्रदान किया