भीलवाडा़ — श्रीमती नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मे विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस संस्था सचिव श्रीमती वंदना माथुर के निर्देशन में मनाया गया ।प्राचार्या डॉ शशि पांडे ने इसके महत्व और जागरूकता पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम प्रभारी डॉ निर्मल तापड़िया ने बताया कि ओजोन परत का क्षरण क्लोरोफ्लोरोकार्बन का प्रभाव, एयर कंडीशनर का कम से कम उपयोग, ब्लैक होल का बढ़ना, मौसम जलवायु में परिवर्तन होना आदि पर छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रथम स्थान पर अर्चना सेन एवं प्रतीक्षा गुप्ता रही। द्वितीय स्थान पर अंशिका कवर राजावत और तृतीय स्थान पर अर्चिता कुमारी विजयवर्गीय रही ।अंत में प्राचार्या महोदय द्वारा छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और ओजोन के बढ़ते स्तर को देखते हुए अधिक से अधिक मात्रा में पौधारोपण करने की सलाह दी गई।