शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में रविवार को भगवान विष्णु के अवतार भगवान वराह के अवतरण दिवस मौके पर चारभुजा मन्दिर में भगवान वराहावतार जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में विविध धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान हुए। ठाकुरजी के छपपनभोग लगाया गया। भगवान वराह रूप की झांकी सजाते हुए पुजारी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि प्रातः पंडितों के वैदिक मंत्रोउच्चारण के ठाकुरजी का जल व दुग्धाभिषेक हुआ। मंदिर के गर्भगृह में पुजारी गोपाल पाराशर ने भगवान की प्रतिमा पर मनमोहक श्रंगार किया।
यश जयप्रकाश शारदा की ओर से छप्पनभोग की झांकी सजाते हुए ठाकुरजी के लगाया गया। गाजेबाजो के साथ जयप्रकाश, अक्षय, यश, सूर्यप्रकाश, आनंद, प्रेम, वीरेंद्र शारदा, गणेश, हितेश पाराशर, राकेश भट्ट, जगदीश पोरवाल ने भगवान की महाआरती उतारी। ततपश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। महिला मण्डल की ओर से सत्संग का आयोजन हुआ।