सलावटिया में महिलाओं का प्रदर्शन सचिव को हटाने की माँग , वार्ड पंचों के विरोध के बाद आबादी भूमि में पंचायत द्वारा की जा रही नीलामी स्थगित

0
745

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : ग्राम पंचायत सलावटिया द्वारा गाँव की आबादी भूमि में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक 23 भूखंडों के लिए निकाली जा रही नीलामी प्रक्रिया का बीते दिनों वार्डपंचों द्वारा उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को विरोध दर्ज कराने एवं नीलामी प्रक्रिया को अवैध बताने के बाद आज ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी मेजर अली की मोजूदगी में कोरम का आयोजन किया गया । जिसमे सर्वसहमति से नीलामी प्रक्रिया को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया ।

👇वीडियो देखे👇

विदित रहे कि बीते दिनों वार्ड पंचों ने पंचायत द्वारा 24 अगस्त के आदेश से जारी आबादी भूमि के भूखंडों की नीलामी का विरोध दर्ज कराया था और बताया था की नीलामी के लिए वार्डपंचों की अनुमति नहीं ली गई है और सरपंच , सचिव द्वारा उन्हें अंधेरे में रखकर कोरम रजिस्टर में हस्ताक्षर करवा लिए गए । जिसके बाद आज कोरम में नीलामी प्रक्रिया स्थगित की गई ।

इस दौरान सरपंच ऐजन देवी भील , उपसरपंच वीरेंद्र धाकड़ , वार्ड पंच मनोज सोनी , पदमा देवी राठौर , जयचंद यादव , सीता देवी , लोकेश मीणा , ममता रेगर , रघुवीर सिंह जाटव , सीमा देवी उपस्थित रहे।

महिलाओं ने सचिव को हटाने की रखी माँग :

कोरम के दौरान गाँव की महिलाओं ने पंचायत भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया और ग्राम विकास अधिकारी गोपाल लाल धाकड को हटाने की माँग की । इस दौरान गाँव की महिलाओं ने मनरेगा में रोज़गार उपलब्ध नहीं कराने , गाँव की साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था चौपट होने के साथ विभिन्न माँगो को लेकर बीडिओ को ज्ञापन सौपा । जिसपर विकास अधिकारी मेजर अली ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।