गणेश चतुर्थी पर मंदिरों में दिखा भक्तो का सैलाब , दुल्हन की तरह सजा छोटे दरवाज़े का अष्टभुजा धारी गणेश मंदिर, क्षेत्र में 5 दर्जन से अधिक गणेश प्रतिमाए हुई स्थापित

0
349

बिजोलिया ( कपिल विजय ) उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । क़स्बे के छोटा दरवाज़ा स्थित अष्टभुजा धारी गणेश मंदिर परिसर को इस दौरान फूलो , फर्रिया, मालाए, रंग बिरंगी रोशनी की लाइटो इत्यादि से दुल्हन की तरह सजाया गया। सदर बाज़ार स्थित गणेश मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई ।

मंदाकिनी मंदिर में भी नारी गणेश की विशेष पूजा अर्चना हुई । पंडित शांतिलाल जोशी ने बताया की हिंदू धर्म में भगवान गणेश सर्वप्रथम पूजनीय भगवान है उनकी पूजा किए बिना कोई भी शुभ, मंगल कार्य की शुरुआत नहीं की जाती है । आज दोपहर 12 बजे मंदिरों में आयोजित गणेश चतुर्थी की विशेष पूजा अर्चना के दौरान छोटा दरवाज़ा एवं सदर बाज़ार के गणेश मंदिर में दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही ।

5 दर्जन से अधिक गणेश प्रतिमाओं की हुई स्थापना :

गणेश महोत्सव को लेकर क़स्बे में पंचायत चौक , पथिक नगर , छोटा दरवाज़ा , चारण माता मंदिर के नज़दीक , इंद्रा कॉलोनी , पथिक क्लब , रेगर मोहल्ला सहित कई जगह बप्पा के भक्तो ने क़स्बे में 5 दर्जन से अधिक स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की । गणेश महोत्सव अब 10 दिन तक मनाया जाएगा । इस दौरान पथिक क्लब , चारण माता मंदिर के नज़दीक एवं इंद्रा कॉलोनी में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ।