गाज्यों-गाज्यों जेठ आषाढ़ कंवर तेजा रे ,,,,भजनों की प्रस्तुति दी ।
रायला क्षेत्र के बोर खेडा में राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना भीलवाड़ा के सानिध्य में मध्य प्रदेश से खरनाल ध्वज यात्रा के उपलक्ष मे अष्टभुजा माताजी मंदिर बोरखेड़ा में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ।
जिसमे भजन गायक धर्मराज चौधरी ने गणपति वंदना आवो नी पधारो गणपति देवा, म्हारी सभा में रंग बरसाओ से भजन संध्या का आगाज किया। इसके बाद गुरू वंदना प्रस्तुत की।
आगे की कड़ी में वीर तेजाजी का भजन तेजाजी नीची धलकट में ऊंचों देवरो थारी धजा फरूखे असमान , गाज्यों-गाज्यों जेठ आषाढ़ कंवर तेजा रे भजनों बालाजी भगवान श्रीराम के भजनों की प्रस्तुतियां गायक धर्मराज एंड पार्टी ने दी।
जिसमें पुर्व डेयरी चेयरमैन रतन लाल चौधरी , हूरडा़ प्रधान कृष्णा सिह राठौड़ , आरलपी विधायक प्रत्याशी बद्री जाट ,
जिला परिषद सदस्य शंकर कुड़ी , तेजवीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जाखड़ मध्य प्रदेश , अध्यक्ष ईश्वर चोधरी ,भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शंकर खाखल , उपाध्यक्ष सोनू छणग , महामंत्री हेमराज गढ़वाल , स्थानीय संरपच हेमराज गढ़वाल ,उप संरपच हरफुल प्रजापत , पंचायत समिति सदस्य महेंद्र जाट , बनेड़ा जाट समाज महामंत्री शोभाराम तोगड़ा , आदेश जाट महासभा जिला अध्यक्ष पूरसा राम भादू , वीर तेजा सेवा संस्थान अध्यक्ष पुखराज ककड़ावा ,पर्यावरण प्रेमी सांवर डुडी , शिक्षाविद् जमना लाल मुवाल , डेयरी अध्यक्ष भोपाल खाखल , सचिव भैरु गढ़वाल , अष्टभुजा माताजी अध्यक्ष विजयकरण खाखल, प्रधानाचार्य सूरेश खाखल , सत्य नारायण गढ़वाल ,सांवर मल जाट शिवराज हरफुल खाखल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे संचालन रामगोपाल जी चौधरी ने किया ।