बारहठ महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरूआत

0
121


शाहपुरा ( पेसवानी)
शाहपुरा के श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत की गयी। प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने बताया कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमे राजनैतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की। हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए ताकि हम स्वच्छ भारत के निर्माण एवं अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ करने में अपनी भूमिका अदा कर सके। डाॅ. मीणा ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय ने भी स्वच्छता के महŸव को बताया। कार्यक्रम अधिकारी धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 02 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। जिसमें महाविद्यालय में स्वच्छता के श्रमदान तथा व्याख्यान कार्यक्रम होगें साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित होगी। इसके तहत स्वयंसेवको द्वारा महाविद्यालय परिसर में प्लास्टिक कचरें को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ हंसराज सोनी, दिग्विजय सिंह, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चैधरी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत जगरिया में सभी का आभार व्यक्त किया ।