बिजौलियां ( कपिल विजय ) आज श्वेतांबर जैन स्थानक श्रावक संघ द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व की समाप्ति को क्षमा याचना दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें सकल श्वेतांबर जैन श्री संघ के द्वारा सामूहिक क्षमा याचना शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा स्थानक भवन से निकालकर कस्बे के मुख्य मार्गो बड़ा दरवाजा, पंचायत चौक, तेजाजी का चौक, सब्जी मंडी होते हुए पुनः जैन स्थानक पहुंची। यहां पर शोभा यात्रा के पश्चात श्रावक श्राविकाओं के द्वारा नवकार मंत्र जाप किया गया।

विदित रहे की विगत 8 दिनों से जैन स्थानक भवन बिजोलिया में पर्युषण पर्व पर प्रत्येक दिन लगातार शीतल संप्रदाय भीलवाड़ा से पधारे स्वाध्यायी भगवती लाल जी मोगरा उदयपुर एवं दिलीप कुमार जी चौधरी भीलवाड़ा द्वारा धर्म आराधनाएं आयोजित की जा रही थी। जिसमें सभी धर्मावलंबियों द्वारा नित्य प्रवचन का श्रवण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए, रात्रि में सामूहिक प्रतिक्रमण, धार्मिक परीक्षा, प्रतियोगिताएं, धार्मिक नाट्य मंचन, सामूहिक जाप आदि के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे।

कल पर्युषण के अंतिम दिवस को संवत्सरी पर्व के रूप में मनाया गया था। जिसमे महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने सामूहिक एकसान और उपवास रखें। वही आज समाजजनों द्वारा सामूहिक क्षमायाचना व वरघोड़े का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज की सभी महिलाए, पुरुष, बालिका मंडल, बालक मंडल, महिला विचक्षण मंडल ने मंडल वेशभूषा पहन रखी थी और हाथों में तख्तियां लेते हुए भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए जुलूस में सम्मिलित थी।