पुलिस ने जब्‍त की 30 लाख रू की अवैध शराब,225 पेटी के साथ ट्रक चालक तोफिक खान गिरफ्तार

0
125

भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी) शहर के उपनगर पुर थाना पुलिस ने आज 30 लाख रूपये 225 पेटी अवैध शराब मय ट्रक जब्त कर आरोपी ट्रक चालक तोफिक खान को गिरफतार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम 1954 के अन्तर्गत दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुर थाना प्रभारी शिवराज ने जगत मंगल न्यूज़ को बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिल्रे के सभी थानाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी कम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल,एवं पुलिस उपाधीक्षक(सदर) भीलवाडा लक्ष्मण राम के सुपरविजन में पुर थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया।
पुर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि 20नवम्बर को उन्हें जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर जिसके आगे नम्बर प्लेट पर MH 04 HY 7495 लिखा हुआ है जो अजमेर से चितौडगढ़ की तरफ जा रहा है, जिसमें हरियाणा राज्य की शराब भरी हुई है। की सूचना पर मय जाप्ता के थाने से रवाना हो एनएच 48 पुर ऑवरब्रिज के निचे पहुंच नाकाबन्दी शुरू की गई। जहा मुखबिर के बताये अनुसार अजमेर की तरफ से एक आईसर कंपनी का ट्रक जिसके रजि. नं. MH 04 HY 7495 आया जिसको श्री शिवराज पु.नि. थानाधिकारी थाना पुर मय जाप्ता ने बावर्दी रूकवाया कर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में वायर रोल के आगे व उपर 225 कार्टून अवैध शराब के पाये गये। ट्रक चालक ने पूछ ताछ में अपना नाम तोफिक खान होना बताया तथा उसने अवैध शराब को हरियाणा से मोडासा गुजरात ले जाना बताया। जिस पर प्र.सं. 256/2023 धारा 14,19/54 आबकारी अधिनियम 1954 के अन्तर्गत दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस की इस कार्यवाही में
पुर थाना प्रभारी शिवराज
सहित 07 पुलिस कर्मी शामिल
रहे ।
गिरफतार आरोपीः-
1.तोफिक खान 28 पिता भूरा खान( मुसलमान) निवासी ढाढोला थाना पिनगंवा जिला नूंह हरियाणा।