
*
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी
हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर की ओर से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के जन्मोत्सव के उपलक्ष में महात्मा गांधी हॉस्पिटल में जन्मे सभी नवजात शिशुओं का आज दिनांक 1/1/2023 रविवार को कम्बल बाँटे गए । स्वामी जी के त्रीदिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उनके जन्मदिन 30 दिसम्बर को लगभग 50 शिशुओं ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में जन्म लिया । उन सभी शिशुओं को सनातन सेवा समिति भीलवाड़ा एवं हंसगंगा हरिशेवा भक्त मंडल की ओर से वनवासी कल्याण परिषद की नगर अध्यक्ष मनीषा जाजू , हरिशेवा उदासीन आश्रम की ट्रस्टी पल्लवी वच्छानी , रोमा नोतानी , शशि मूँदड़ा ने आश्रम के भक्त हेमन दास भोजवानी के साथ हॉस्पिटल में जाकर नवजात शिशुओं को कम्बल ओढ़ाए ।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने सभी शिशुओं को आशीर्वाद दिया एवं उनके स्वस्थ व उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना की ।