भीलवाड़ा को नये साल का ताहफा, गुवारडी बांध पर बनेगा पर्यटन स्थलढाई करोड़ की लागत से पाल पर डवलप होगा गार्डन व ओपन जिम

0
96


भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा के पास ही स्थित गुवारडी बांध को अब पर्यटन स्थल के रूप में डवलप किया जाएगा। इस परियोजना पर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च होने वाले है। यहां वोटिंग का भी लुफ्त उठा सकेंगे।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने नए साल के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। गुवारडी बांध पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाट ने कहा कि गुवाहाटी बांध को पिकनिक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए नरेगा और डीएमटी फंड से ढाई करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से बांध की पाल के साथ ही यहां पार्क और वोटिंग यार्ड कि सुविधा विकसित की जाएगी। उन्होंने बताया ओपन जिम की भी स्थापना की जाएगी। इस दौरान वहां पर लोगों के लिए क्या-क्या सुविधा की जा सकती है। इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की। राजस्व मंत्री जाट ने इसे लोगों के लिए नए साल का तोहफा बताया।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि गुवारडी बांध पर मनरेगा व डीएमटी फंड से पर्यटन स्थल को डवलप किया जाएगा। इसके लिए करीब ढाई करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है। राजस्व मंत्री ने इस संबंध में जिला कलक्टर आशीष मोदी को निर्देश दिए है। इस दौरान उनके साथ एसपी आदर्श सिद्धू भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बांध में वोटिंग के लिए सुविधा होगी। साथ ही पाल पर गार्डन व ओपन जिम भी बनाया जाएगा। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलनेगी। राजस्व मंत्री ने कहा कि गुवारडी बांध पर बनने वाला यह पर्यटन स्थल लोगों के एक तोहफा है।
जाट ने पैराफेरी क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के कुछ लोग भीलवाड़ा और मंडल क्षेत्र को अलग अलग बता रहे लेकिन यह अलग नहीं है। पंचायतों ने अपने सारे अधिकार निहित कर दिया तो यह उन्हीं के अधीन है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में इन क्षेत्रों का विकास नहीं कर पाई अब विकास हो रहा है तो वह आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है डीएमएफटी फड है। स्मार्ट सिटी का पैसा है। सरकारी योजनाओं का पैसा है जिंदल भी प्रति वर्ष करोड़ों रुपए नगर परिषद को दे रही है।
मंत्री जाट ने कहा कि शहर की सड़कों को विकसित करने और फ्लाइओवर बनाने के लिए नगर विकास न्यास से कहा गया है। आगामी ट्रस्ट बैठक में सर्किट हाउस से रामधाम के बीच की एलिवेटेड सड़क का भी विकास हो ऐसे प्रस्ताव लिए जाएंगे। ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके उन्होंने कहा कि इन कामों में कोई बाधा उत्पन्न ना करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मकसद ही चैमुखी विकास का है। उन्होंने कहा कि हेल्थ विकास में राजस्थान मॉडल स्टेट बने। मंत्री जाट ने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में शहर को विकसित करने का हमारा मकसद है इसके लिए कोठारी नदी को विकसित करने का प्रस्ताव है। मांडल से लेकर आकोला के बीच रिवरफ्रंट बनाने बनाने का प्रस्ताव है।
राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि समय-समय पर मीडिया और अन्य लोगों द्वारा उठाई गई मांगो को ध्यान में रखते हुए यूआईटी ट्रस्ट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेगी जिसस लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।
जाट ने कहा कि नगर परिषद बोर्ड और विधायक भी भाजपा का है। सरकार भी पहले उन्हीं की रही है लेकिन उनके कार्यकाल में काम नहीं हो पाए, वो अब मांग कर रहे हैं। उन्हें कांग्रेस सरकार पर भरोसा है कि वह काम करेगी। हम उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए हम भीलवाड़ा का चैमुखी विकास करेंगे ।
एक सवाल के जवाब में जाट ने कहा कि शहर की सड़कों पर अतिक्रमण है लेकिन उनका मकसद ठेलों को उखाड़कर फेंकने का नहीं है। उन्हें व्यवस्थित करने का है। उनके पीछे कई परिवार पल रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दुकानदार दुकान में भी पैसे लेता है और नगर परिषद व अन्य लोग भी उनके पीछे घूमते हैं। उन्होंने बिना नाम लिए हफ्ता वसूली जैसी बात कह दी । पत्रकारों को भी भूखंड मिलेंगे-
लंबे समय से पत्रकारों के भूखंडों का मामला विचाराधीन है। इस पर राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि जिला कलेक्टर आशीष मोदी और न्यास सचिव से उनकी बातचीत हुई है और अगली ट्रस्ट बैठक में इस मामले में भी अच्छा कोई फैसला लिया जाएगा जिसका लाभ सभी को मिलेगा।