शाहपुरा में सिंधी पंचायत की बैठक 3 को

0
73


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
क्रान्तिकारी एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष में जयपुर से जन जागरण रथयात्रा रवाना हुई है। यह जन जागरण रथ यात्रा प्रदेशभर में पांच हजार किलोमीटर दूरी तय करेगी और 10 जनवरी 23 को यह जन जागरण रथ शाहपुरा पहुंच रहा है।
पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से इस रथ का स्वागत करने के साथ ही दिनन भर के कार्यक्रम करने है। यह रथ 10 जनवरी को दोपहर में 12 बजे शाहपुरा पहुंचेगा। इस कार्यक्रम को भव्यता से करने पर विचार करने के लिए सिंधी पंचायत की बैठक 3 जनवरी 23 मंगलवार को सांय 7 बजे श्रीझूलेलाल मन्दिर दिलखुशाल बाग शाहपुरा में आहुत की है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सिंधू सभा राजस्थान की ओर से प्रमुख क्रांतिकारी वीर सपूत वीर सपूत हेमू कालाणी का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। हेमू कालाणी ने सिंध प्रांत में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की अलख जगाई थी। अंग्रेजों ने महज 17 वर्ष की उम्र में हेमू कालाणी को फांसी पर लटका दिया था. आज की नई पीढ़ी को हेमू कालाणी के बलिदान की जानकारी देने के लिए जनजागरण यात्रा निकाली जा रही है।