
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के रामनिवासधाम परिसर में 4जनवरी 2023 को सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्माइल फाउंडेशन के सहयोग व भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, जयपुर तथा जिला स्वास्थ्य समिति, अंधता, भीलवाड़ा, त्डत्ै महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के द्वारा 18वां विशाल निःशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित होगा।
शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा ने बताया कि शिविर में अनुभवी शल्य चिकित्सक, नेत्र चिकित्सक, स्त्री रोग चिकित्सक, अस्थि रोग, नाक, कान, गला रोग, दंत रोग चिकित्सकों द्वारा बीमारियों का निदान, परामर्श निःशुल्क देते हुए निःशुल्क औषधियां वितरित की जाएगी। शल्य चिकित्सा शिविर में गाल ब्लेडर, गुर्दे की पथरी, मूत्र रोग, अपेन्डिक्स, भगन्दर व चमड़े की गाठें हर्निया, मस्सा, रसौली के अलावा नेत्र सम्बन्धी मोतियाबिन्द, काला पानी, नाखूना, पलकबन्दी तथा महिला रोग बच्चेदानी से सम्बन्धित, माहवारी की अनियमितता, अण्डाशय की गांठ सहित कई ऑपरेशन तथा हड्डी रोग, दंत रोग, कान, नाक, गले की बीमारियां से सम्बन्धित बिमारियां का उपचार होगा।
लोढ़ा ने बताया कि रोगियों के ठहरने, भोजन, दवा व चश्मे की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

शिविर में आने वाले रोगियों के बारे में बताया कि रोगियों को पूर्व चिकित्सकीय पर्चियां, एक्सरे एवं जाँच रिपोर्ट साथ में लाने होंगे। शिविर में आवश्यक मोतियाबिन्द रोगियों के निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण व ऑपरेशन महात्मा गांधी चिकित्सालय, भीलवाड़ा में वरिष्ठ विशेषक नेत्र चिकित्सको द्वारा किये जाएगे। ऑपरेशन के लिए मरीज को खून की आवश्यकता होने पर, मरीज के रिश्तेदार को एवज में खून देने की व्यवस्था करनी होगी। रोगी अपने बर्तन साथ लावें।
रामनिवास धाम ट्रस्ट की सेवा अनवरत शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा ने बताया कि अब तक 17 हुए चिकित्सा शिविर में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ रामनिवासधाम का पूरा परिसर धाम के पीठाधीश जगतगुरु आचार्य रामदयाल महाराज शिविर लगाने के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाते हुए शिविर में आने वाले रोगियों को शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद प्रदान करते है। इसी क्रम में महात्मा गांधी चिकित्सालय व शाहपुरा जिला चिकित्सालय, शाहपुरा के कई सामाजिक संगठनों का सहयोग भी पूर्ण रहता है।
7 वां दिव्यांग सहायता शिविर- सद्भावना सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा कमला चैधरी में बताया कि श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उदयपुर, जिला प्रशासन समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भीलवाड़ा, सद्भावना सेवा ट्रस्ट, भीलवाड़ा के तत्वाधान व स्माईल फाउंडेशन के सहयोग से इस शिविर में मध्य 7वां विशाल निःशुल्क दिव्यांगजन सहायता शिविर भी रामकोठी परिसर में आयोजित होगा।
रोगियों को लाना होगा आधार कार्ड व चिकित्सकों की पुरानी रिपोट- शिविर प्रभारी अनिल लोढ़ा ने शिविर में आने वाले रोगियों को उपचार हेतु आधार कार्ड व चिकित्सकों की पुरानी रिपोर्ट साथ मे लानी होगी। भर्ती रोगियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। शिविर की तैयारिया शुरू हो गई है।