भीलवाड़ा में राजस्व रिकार्ड में पुजारियों के नाम जोडने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

0
77


भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा में सोमवार को अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद द्वारा वैष्णव बैरागी पुजारियों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में खातेदारी में जोडने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। बाद में जिला कलक्टर को एक ज्ञापन दिया।
अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के जिलाध्यक्ष जमनादास वैष्णव ने बताया कि पुजारियों के नाम भू राजस्व रिकॉर्ड में काट दिए जाने से जो सरकारी लाभ पुजारियों को मिलना चाहिए। वह नहीं मिल पा रहा है। शासन उप सचिव राजस्व द्वारा एक आदेश जारी कर राजस्व रिकॉर्ड में विलोपित पुजारियों के नाम पुनः राजस्व रिकॉर्ड में जोडने के आदेश प्रदान कर दिए है। अन्य जिलों में नाम जुड़ गए है जबकि भीलवाड़ा जिले में नहीं जुड़े है। जिला कलक्टर से मांग की है कि जल्द ही जिले में भी पुजारियों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में नाम जोडने के आदेश प्रदान करावें जिससे राजस्व संबंधी राजकीय सुविधाओं का लाभ पुजारियों को मिल सके।
इस मौके पर महावीर दास वैष्णव, गोपाल प्रसाद निंरजनी, रमेश चन्द्र वैष्णव, माधव दास वैष्णव, शंभुलाल वैष्णव, गजराज वैष्णव, लादूलाल वैष्णव, मदनलाल वैष्णव, मुकेश वैष्णव देबीलाल वैष्णव आदि उपस्थित थे।