
शाहपुरा में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की योजना बने-श्रीपाल शक्तावत
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के कॉलेज मैदान पर चल रही स्वास्तिक प्रीमियर लीग सीजन 3 डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक हुआ। नगर पालिका चेयरमेन रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि बैरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालाराम बैरवा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता गजराजसिंह हाथीपुरा, पंचायत समिति में प्रतिपक्ष नेता अंजली गुर्जर, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजेंद्र जांगीड़ मौजूद रहे। नो दिनी प्रतियोगिता में शाहपुरा नाईट राइडर्स को विजेता का खिताब देकर 66666 रू का नकद पारितोषिक दिया गया। उपविजेता शाहपुरा रॉयल्स चेलेंजर्स को 44444 रू का नकद पारितोषिक दिए गए।

समारोह को संबोधित करते हुए जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत ने कहा कि पहले नवलगढ़ में इस प्रकार के आयोजन के बारे में सुना था पर अब शाहपुरा में डे नाइट प्रीमियर लीग का आयोजन यहां की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देगा। उन्होंने कहा कि शाहपुरा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने खिलाड़ियों से यह भी कहा शाहपुरा काॅलेज से उन्होंने अध्ययन किया है, आज यहां आकर वो स्वयं गौरान्वित है। उन्होंने खिलाड़ियों से प्रतिभा को तराशते रहकर सरकार की योजनाओं से जुड़ने का आव्हान किया। उन्होंने शाहपुरा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि नगर पालिका शाहपुरा में खेलों के विकास व खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर पालिका नकद पारितोषिक देने की योजना तैयार कर चुकी है। इसे सरकार को भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शाहपुरा में खेल स्टेडियम के लिए जमीन चिन्हित कर ली है। खेल परिषद के अधिकारी शीघ्र मौका निरीक्षण करेगें।
मुख्य अतिथि बैरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालाराम बैरवा ने कहा कि यह आयोजन क्रिकेट के इतिहास व शाहपुरा के इतिहास में याद रखा जायेगा। सामाजिक क्षेत्र में काम के दौरान ऐसा आयोजन उन्होंने नहीं देखा है। उन्होंने बताया कि गत दिनों ही शाहपुरा के 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को उनके द्वारा सम्मानित किया गया।
शाहपुरा के इतिहास में पहली बार आयोजित डे नाइट एसपीएल-3 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकालबे में शाहपुरा नाईट राइडर्स 5 विकिट से विजय हुई। विजेता टीम को 66666 रू का नगद पुरस्कर व ट्रॉफी दी गई। फाइनल मुकाबले मे शाहपुरा रॉयल्स टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 101 रन ही बना सकी प्रशांत पारीक रिंकू व परवेज ने 2 2 विकिट लिए आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी। शाहपुरा नाईट राइडर्स ने प्रशांत पारीक के शानदार 35 रनों की बदौलत 15 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच का मैन ऑफ दी मैच प्रशांत पारीक को दिया गया। एसपीएल मे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रशान्त पारीक रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विमलेश कुमार रहे। लीग का मैन ऑफ दी सीरीज शंकर चैधरी को नकद 5100 आर.के फर्नीचर व शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल की तरफ से 11000 व फर्नीचर प्लस की ओर से शानदार ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम रही शाहपुरा रॉयल्स चेलेंजर्स को नकद 44444 दिए गए। राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास की ओर से भी नकद पारितोषिक दिये गये। स्वास्तिक क्रिकेट ऐकेडमी के सचिव व आयोजन सचिव महाव्रत गौतम सिंह ने आभार व्यक्त किया। ऐकेडमी के संरक्षक वेद प्रकाश सुथार ने संचालन किया।