वीडियो/ यूपी के कलर बेचने वालों को खूब भाया भीलवाडा, क्या कहा हबीब पठान ने…

0
88


भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी) शहर के नेहरू रोड़ पर यूपी के विभिन्न जिलों कस्बों से भीलवाडा में शीतला सप्तमी के अवसर पर करीब 1हजार मुस्लिम लोग कलर बेचने आये ।
शहर में शीतला सप्तमी पर रंग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ खेला जाता है जिसमें बच्चे बुजुर्ग और जवान सभी भाग लेते हैं, इसी को लेकर दूसरे राज्यों से यहां लोग कलर व गुलाल बेचने आते है।
कलर बेचने वाले बाराबंकी (यूपी)के हबीब पठान ने
एक खास बातचीत में जगत मंगल न्यूज़ को बताया की वो पहली बार भीलवाडा में कलर बेचने आया है,उसने कहा कि उनका काम चूड़ी बनाने बेचने
का है, लेकिन उससे परिवार के खर्चे की पूर्ति नही हो पा रही है मैंने एमपी एव छतीसगढ़ में भी कलर गुलाल बेची ।
भीलवाड़ा के होली के त्योहार के बारे में काफी सुना है इसी को लेकर वह भी यहां कलर व गुलाल बेचने आया है और उसने सभी शहर वासियों के लिए होली शीतलाष्टमी के पर्व को लेकर खुशहाली की कामना की है ।