*श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला एवं प्रदेश महामंत्री दुर्गा सिंह चौहान के दिशा निर्देशानुसार नवसृजीत शाहपुरा जिले के जिला अध्यक्ष ललित सिंह भाटी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसके संरक्षक पद पर ,श्रीकिशन सिंह किसनावत खेडी, गोपाल सिंह कानावत कोटाज ,रतन सिंह पंवार, जगदीश सिंह राणावत, लाल सिंह कोठारी को, जिला उपाध्यक्ष पद पर सुगन सिंह सांगरिया, राजेन्द्र सिंह भाटी बिसनीया, श्याम सिंह कच्छावा गुंहली, महावीर सिंह हाजिवास, मनोहर सिंह शाहपुरा, शंकर सिंह पंवार, बल्दरखा को तथा जिला महामंत्री पद पर जयसिंह राणावत ऊंचा, नन्दसिंह सबलपुरा, शैतान सिंह चौहान रतनपुरा, गंगाधर सिंह सोडियास को, संगठन मंत्री पद पर रणजीत सिंह सिसोदिया खामोर, दशरथ सिंह राठौड़ बडला ,रामराज सिंह आमली, बालकिशन सिंह भाटी उपरेडा , जगदीश सिंह शक्तावत डाबला, बड़ा दांतड़ा मोडुसिंह,राम सिंह पंवार छापरेल को, जिला मीडिया प्रभारी पद पर सोराज सिंह चौहान माल का खेड़ा, तेजसिंह गहलोत राज्यास को, जिला कोषाध्यक्ष पद पर नरेंद्र सिंह गहलोत प्रतापपुरा को आगामी आदेश तक मनोनीत कर समाज एवं संगठन हित में काम करने की दिशा निर्देश दिए।
सरकार की सदबुद्धि की कामना के लिए आयोजित हुआ यज्ञ , सीआर ने कहा सरकार मान जाए अन्यथा अनशन पर बैठूँगा
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में आज बिजोलिया ऊपरमाल खनन क्षेत्र की सभी पत्थर खदाने एवं पत्थर स्टॉक बंद रहे । पत्थर व्यवसाय बंद का कार्यक्रम माण्डलगढ़ विधासभा बचाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर किया गया । जिसके चलते पत्थर व्यवसाय से जुड़े हज़ारो दिहाड़ी ख़ान मजदूरो को रोज़गार के अभाव में घर पर ही रहने को विवश होना पड़ा । पत्थर व्यवसाय बंद रहने से जहां व्यवसायीयों के करोड़ों का धंधा चौपट हुआ है वही ख़ान मालिकों के आक्रोश के चलते सरकार को क्षेत्र से प्रतिदिन मिलने वाली करोड़ों की रॉयल्टी , टैक्स एवं जीएसटी का भी भारी नुक़सान उठाना पड़ा है ।
👇 वीडियो देखे 👇
600 खदान , 1500 पत्थर स्टॉक एवं 150 पत्थर फ़ेक्ट्रीया रही बंद :
ऊपरमाल सैंड स्टोन एक्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया की आज पत्थर व्यवसायीयो द्वारा क्षेत्र में संपूर्ण पत्थर व्यवसाय ज़िला बदलने के विरोध में बंद रखा गया है । जिसमे क्षेत्र में संचालित 150 पत्थर फेक्ट्रिया , 1500 पत्थर स्टॉक और वर्तमान में कुल 1100 पत्थर खदानों में से मोजूदा समय में चालू अवस्था में मोजूद 600 पत्थर खाने बंद रही है । जिसके चलते क्षेत्र में पत्थर फ़ेक्ट्री एवं स्टॉक में कार्यरत लगभग 25 हज़ार मजदूरो एवं पत्थर खदानों में कार्यरत 20 हज़ार मज़दूर आज रोज़गार से वंचित रहे है । पत्थर व्यवसाई फतेह कुमार शर्मा ने बताया की राज्य सरकार द्वारा बिजोलिया क्षेत्र को भीलवाड़ा ज़िले से हटाकर शाहपुरा में जोड़ा जाना न्यायोचित नहीं है , सरकार को अपने निर्णय के चलते भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा ।
बिजोलिया पंचायत चौक में सरकार को सदबुद्धि देने की कामना की :
राज्य सरकार द्वारा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिजोलिया ,मांडलगढ़, कोटड़ी को शाहपुरा जिले में जोड़े जाने के विरोध में सरकार कोसदबुद्धि प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत चौक में ग्रामवासियों द्वारासदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया एवं क्रमिक अनशन की शुरुआतकी गई । कस्बावसियो ने यज्ञ में आहुतिया देकर सरकार को सदबुद्धि देने की कामना की इस दौरान पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा , रमेश गुरुजी , देवेंद्र लखारा ,योगेश नाहर ,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , यशवंत पूंगलिया , शंभू सिंह शक्तावत, घनश्याम कानावत , पंकजविजय ,आशीष समदानी , नीलेश जैन , फतेह कुमार शर्मा , नीरजलक्षकार , अनिल खटीक , संजीव सेठिया ,दीपक गौड़, भवानी शंकरशर्मा , अंकुर पांडे ,आयुष लक्षकार सहित कई लोग मौजूद रहे
सीआर ने कहा राज्य सरकार नहीं मानी तो अनशन पर बैठूँगा :
यज्ञ के दौरान ग्राम पंचायत चौक में आयोजित क्रमिक अनशन में बिजोलिया पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा ने राज्य सरकार के निर्णय पर विरोध जताते हुए आंदोलन को अनवरत जारी रखने की बात कही और मंच पर राज्य सरकार के नहीं मानने पर अनशन की घोषणा की है ।
👇 सीआर ने क्या कहा 👇
संघर्ष समिति के अध्यक्ष संयोजक ने की राम लुभाया कमेटी के अध्यक्ष से मुलाक़ात :
विरोध प्रदर्शन के दौरान आज जयपुर में मांडलगढ़ विधानसभा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ,संयोजक विधायक गोपाल खंडेलवाल , प्रधान जितेंद्र मुंद्रडा सहित कई पदाधिकारियों ने रामलुभाया कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस रामलुभाया से मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को नवसृजित जिला शाहपुरा में शामिल नहीं करने को लेकर विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान संघर्ष समिति सदस्य ज़िला परिषद सदस्य हरिलाल जाट , भाजपा ज़िला मंत्री अनिल पारीक, माण्डलगढ़ पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट मौजूद रहे।
घुमंतू समाज ने दिया ज्ञापन :
मांडलगढ़ बिजोलिया क्षेत्र को भीलवाड़ा जिले में रखने की मांग को लेकर आज घुमंतू जातियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महंत हीरालाल जोगी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा के नेतृत्व में एसडीएम सीमा तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा मंडल महामंत्री दूदी बाई कालबेलिया, लाड़ देवी ,अनीता, कालू नाथ जोगी, पन्ना नाथ,रामदेव जोगी, मोती नाथ जोगी, जय रामनाथ जोगी, बहादुर जोगी, रतन जोगी भंवर जोगी, मिट्ठू लाल तेली,कमलेश गाडोलिया गोविंद यादव रोडू लाल बंजारा जगदीश पुरी सहित कई लोग मौजूद रहे ।
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : माण्डलगढ़ विधानसभा को भीलवाड़ा ज़िले से हटाकर नव सृजित शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में आज संपूर्ण माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाँव/ गाँव ढाणी ढाणी एवं नगरीय क्षेत्र की दुकाने एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान माण्डलगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के बंद के आह्वान पर बंद रहे । बंद के दौरान बिजोलिया के पंचायत चौक में क़स्बावासीओ ने राज्य सरकार द्वारा बिजोलिया , माण्डलगढ़ एवं कोटड़ी को शाहपुरा ज़िले में जबरन शामिल करने का आरोप लगाते हुए टायर जलाकर राज्य सरकार के निर्णय का विरोध दर्ज कराया ।
👇 वीडियो देखे 👇
विरोध प्रदर्शन के दौरान कस्बावसियो की उपस्थिति में संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा पंचायत चौक से उपखंड कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन का बैनर थामे पैदल मार्च निकाला गया । जिसमे बिजोलिया के कई ग्रामीण इलाको से पहुँचे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासीयो ने बंद कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया और प्रदर्शन के दौरान बिजोलिया की ‘’यही पुकार भीलवाड़ा हो हमारी सरकार’’ के गगनचुंबी नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया । बंद के समर्थन में हज़ारो की संख्या में पहुँचे क्षेत्रवासियों के साथ भाजपा , कांग्रेस एवं सामाजिक संगठनों के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं कि मोजूदगी में प्रदर्शन किया गया ।
उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन :
पैदल मार्च के बाद बिजोलिया में माण्डलगढ़ बचाओ संघर्ष समिति में अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह , संयोजक विधायक गोपाल खंडेलवाल , पीसीसी सदस्य गोपाल मालवीय , माण्डलगढ़ प्रधान जितेंद्र मूँदडा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौप कड़े शब्दों में बिजोलिया माण्डलगढ़ क्षेत्र को भीलवाड़ा ज़िले से हटाकर शाहपुरा ज़िले में शामिल करने का विरोध दर्ज कराया गया ।
👇 पूर्व ज़िला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा ने क्या कहा देखे 👇
जिसमे बिजोलिया माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की शाहपुरा से अधिक दूरी एवं राम लुभाया कमेटी के प्रस्तावों में नए ज़िले में शामिल किए जाने का उदेश्य ज़िले से दूरी कम करने का हवाला देते हुए प्रस्ताव की अवहेलना कर जबरन शाहपुरा में शामिल करने से अवगत कराया गया और निर्णय वापस नहीं लेने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए 24 मई को बिजोलिया खनन क्षेत्र की सभी माईन्से बंद रखने की बात कही गई । वही दूसरी ओर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों , ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगो एवं सामाजिक संगठने के लोगो ने भी भीलवाड़ा ज़िले में रखने की माँग के अलग अलग ज्ञापन दिए ।
बिजोलिया क़स्बा सहित सभी गाँव रहे बंद :
विधानसभा बंद के दौरान उपखंड क्षेत्र के क़स्बा सहित सलवाटीया , आरोली , तिलस्वा , छोटी बिजोलिया , कास्या , बाँका , भोपतपूरा , राणाजी का गूढ़ा , मकरेडी , मालीपुरा सहित कई गाँव संपूर्ण बंद रहे ।
किसानों , युवाओं , अधिवक्ताओं ने किया समर्थन :
क्षेत्र में बंद के दौरान मुख्य बाजारों से गली-मोहल्लों तक की दुकानों को बंद रखा गया। पूरी तरह से बंद बाजार में आवाजाही बहुत कम रही । ऐसे में बंद का पूरी तरह सफल नजर आया। संघर्ष समिति के सदस्यो ने बाजारों में घूम कर बंद की मॉनिटरिंग की। पुलिस भी थानाधिकारी उगमाराम बैनीवाल के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य बाजार में तैनात रही । दुकानदारो ने स्वयं ही अपनी दुकानें बंद कर समर्थन दिया ऐसे में पुलिस को मशक्कत नहीं करनी पड़ रही। इस आंदोलन में क्षेत्र के समाज , किसान, छात्र, वकील, व्यापारी सब एक मंच पर आ गए हैं। यहां तक कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी इस मुद्दे पर एक नजर आ रहे हैं।
25 को कलेक्ट्री का करेंगे घेराव , महेश सेवा सदन से निकलेंगे पैदल मार्च पर :
माण्डलगढ़ विधानसभा को शाहपुरा में शामिल करने के विरोध में माण्डलगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में 25 मई को विधानसभा के लोग ज़िला कलेक्ट्री कार्यालय भीलवाड़ा का घेराव करेंगे और राज्य सरकार के निर्णय का विरोध दर्ज कराते हुए ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन देने के साथ साथ महेश सेवा सदन से पैदल मार्च निकालेंगे ।
ये रहे मोजूद :
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते समय माण्डलगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह , संयोजक विधायक गोपाल खंडेलवाल , पीसीसी सदस्य गोपाल मालवीय ,मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा , भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड़ , भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , कॉन्ग्रेस संगठन मंत्री शक्तिनारायण शर्मा , पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा , पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी , जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी , पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा , , अभिषेक सर्वा , हीरा सोलंकी , राम प्रसाद चौधरी , अनिल पारीक , शिव चंद्रवाल , प्रहलाद सोनी , रमेश , गुरुजी , शांतिलाल जोशी भवानी शंकर शर्मा , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी , सत्यनारायण मेवाड़ा , जगदीश साँखला , योगेश नाहर , संजय चौहान , मुकेश धाकड़ , कमलेश सेन , पूर्व उप प्रधान बलवंत सिंह चौहान , भाजपा जिला मंत्री हर्षदा कँवर , नीरज लक्ष्कार , बिट्टल तिवाड़ी , अनिल खटिक , आशीष समदानी , हीरालाल जोगी , पंकज विजय , गोपाल बैरागी , अनिल बंजारा , संजय व्यास , मोनू टेलर , राजेंद्र बंजारा , जितेंद्र चौहान , शंकर मीणा , देवेंद्र लखारा , उमा शंकर वैष्णव सहित क्षेत्र के कई समाजों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी) शहर के नेहरू रोड़ पर यूपी के विभिन्न जिलों कस्बों से भीलवाडा में शीतला सप्तमी के अवसर पर करीब 1हजार मुस्लिम लोग कलर बेचने आये । शहर में शीतला सप्तमी पर रंग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ खेला जाता है जिसमें बच्चे बुजुर्ग और जवान सभी भाग लेते हैं, इसी को लेकर दूसरे राज्यों से यहां लोग कलर व गुलाल बेचने आते है। कलर बेचने वाले बाराबंकी (यूपी)के हबीब पठान ने एक खास बातचीत में जगत मंगल न्यूज़ को बताया की वो पहली बार भीलवाडा में कलर बेचने आया है,उसने कहा कि उनका काम चूड़ी बनाने बेचने का है, लेकिन उससे परिवार के खर्चे की पूर्ति नही हो पा रही है मैंने एमपी एव छतीसगढ़ में भी कलर गुलाल बेची । भीलवाड़ा के होली के त्योहार के बारे में काफी सुना है इसी को लेकर वह भी यहां कलर व गुलाल बेचने आया है और उसने सभी शहर वासियों के लिए होली शीतलाष्टमी के पर्व को लेकर खुशहाली की कामना की है ।
भीलवाड़ा : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर बिजोलिया में आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के आजादी अमृत महोत्सव का कार्यक्रम बिजोलिया के राजकीय विधालय के नवीन भवन पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली ।
कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर बिजोलिया के भीलवाड़ा टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के युवा चीफ़ एडिटर कपिल विजयवर्गीय सहित 50 प्रतिभाओ को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया । विदित रहे कि विजयवर्गीय बीते 15 वर्षों से पत्रकारीता के क्षेत्र में कार्य करते हुए भीलवाड़ा टाइम्स में संपादकीय सहित विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलो में रिपोर्टिंग का कार्य करते आ रहे है । जहां निष्पक्ष ओर निर्भीक होकर खबरों के प्रकाशन पर उन्हें उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है ।
ये रहे मोज़ुद :
उपखंड स्तरीय कार्यक्रम के दोरान प्रधान आशा देवी भील , उप प्रधान कैलाश धाकड , सीआई सुरेश चोधरी , तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वरलाल शर्मा , सरपंच पूजा चंद्रवाल , उप सरपंच प्रेम देवी मेवाडा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे ।
बिजोलिया ( कपिल विजय ) : भीलवाड़ा में हुई आदर्श तापड़िया की हत्या की निष्पक्ष जाँच व भाजपा पार्षद प्रत्याशी कोमल मेहता की गिरफ्तारी के बाद भीलवाड़ा बंद आह्वान पर आज बिजोलिया में भी हिंदू संगठनों व भाजपा के विरोध का असर बाज़ार बंद के दोरान देखने को मिला । भाजपा और हिंदू संगठनों के आह्वान पर आज पूरा बिजोलिया बंद रहा। सभी क्षेत्रों में बाजार बंद रखे गए है। वहीं कोमल की गिरफ्तारी को लेकर पंचायत चोक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया । बंद को लेकर क़स्बे में पुलिस भी चोराहो पर मुस्तेद रही ।
आदर्श तापड़िया हत्याकांड एवं कोमल मेहता की गिरफ़्तारी के विरोध में हुआ बंद :
उल्लेखनीय है आदर्श तापड़िया हत्याकांड को लेकर पिछले कई दिनों से भाजपा और हिंदू संगठनों द्वारा सभी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीलवाड़ा कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है। चार दिन पहले इस धरने में भाजपा की महिला नेता कोमल मेहता ने समुदाय विशेष को सम्बोधित करते हुए टिप्पणी की। जिसका वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया। इस पर पुलिस ने गुरुवार को कोमल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। कोमल की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा के पदाधिकारी व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे है और बाजार बंद करवाए है ।
भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष ओर मंडल अध्यक्ष ने प्रशासन को चेताया , तुष्टिकरण की कार्यवाही बंद करे ये सांकेतिक प्रदर्शन नही माने तो विरोध तेज होगा :
भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड ओर मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा ने कोमल की गिरफ्तारी को एक तरफा कार्रवाई बताई ओर पुलिस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया । उन्होंने बताया कि 20 दिन पहले भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने में शहर में पाकिस्तान के नारे लगाए गए। पुलिस ने उसमें अभी तक कोई कार्यवाही नही की और वीडियो जांच का हवाला दे रहे है। वही दूसरी ओर कोमल का वीडियो सामने आते की उसे जेल भेज दिया। भाजपा ने मामले को लेकर निष्पक्ष जाँच करने की माँग की है अन्यथा विरोध तेज करने की चेतावनी दी है
विरोध में ये रहे मोज़ुद :
भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड , मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील जोशी , भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य हीरा लाल जोगी , महिला अध्यक्ष कविता , ओम मेड़तिया , प्रह्ललाद सोनी , मोनु टेलर , हीरा सोलंकी , मंडल प्रवक्ता जितेंद्र सिंह चौहान , मंडल महामंत्री बिट्टल तिवाड़ी , अनिल खटिक , पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राज़ोरा , अभिषेक सर्वा , कमलेश कोली , दीपक शर्मा , धर्मराज खटिक , पंकज जैन , दीपक गोड़ , मनीष सहित कई कार्यकर्ता मोज़ुद रहे ।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) पीपुल फॉर एनीमल्ला के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एवं एनिमल बर्थ कन्ट्रोल (एबीसी) रूल्स 2001 की पालना नगर परिषद द्वारा नहीं की जा रही है जिससे भीलवाड़ा में औसतन कुत्तों की संख्या अधिक है एवं छोटे-छोटे पिल्ले सड़कों पर घूम रहे हैं जिससे दुपहिया व चौपहिया वाहनों की चपेट में आकर उनकी मौत भी हो रही है। जाजू ने बताया कि एक डॉग वर्ष में 3 बार तक 2 से 9 बच्चों तक पैदा करने की क्षमता रखता है। कुत्तों की संख्या का अनुपात बिगड़ने में ये खाने के लिए इधर-उधर भटकते हैं। कुत्तों की अधिक संख्या से इनमें रेबीज, चर्म रोग व खुजली सहित अनेक बीमारियां हो रही है, जिससे इंसानों को भी खतरा है। जाजू ने नगर परिषद आयुक्त को दिनांक 14 अक्टूबर व 8 दिसंबर को पत्र लिखकर मांग करते हुए एबीसी एल्स को तहत कुत्तों का बधियाकाण कर इनकी संख्या नियंत्रित करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 वर्ष में भीलवाड़ा में बड़ी संख्या में डॉग बाइट की घटनाएं घटित हुई है वहीं प्रदेश में पिछले 6 माह में 51 हजार से अधिक लोगो को कुत्ते ने काटा है।
रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत किसानों को मिलेगा अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारतीय खाद्य निगम, जिला कार्यालय, अजमेर के अधीनस्थ राजस्व जिलों अजमेर, भीलवाड़ा में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में सभी किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके। इस हेतु भारतीय खाद्य निगम द्वारा अजमेर तथा भीलवाड़ा जिले में कुल 14 खरीद केन्द्र खोले जाने प्रस्तावित है। भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केन्द्रों पर हर वर्ष की तरह रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूं की खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम डिपो ऑनलाइन सिस्टम के ई-प्रोक्योरमेंट मोड्यूल के माध्यम से किया जाएगा। इस हेतु किसानां को अपना पंजीकरण पोर्टल उेचचतवबण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर अथवा ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से करवाना होगा। किसान अपना गेहूं बेचते समय पंजीकरण पोर्टल से अपना टोकन जारी कराएँ ताकि गेहूं खरीद सुविधापूर्वक हो सके। साथ ही रविवार एवं सरकारी अवकाश के दिन टोकन जारी ना करवाए। किसान अपने जन आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट में मिसमैच त्रुटि को समय रहते ठीक करवाएँ तथा जमीन की हकदारी संबंधी विसंगतियों को ठीक करवाएँ। किसान अपनी गिरदावरी चेक करें एवं कोई भी त्रुटि हो तो उसे ठीक करवाएँ।
न्यूनतम समर्थन मूल्य किया निर्धारित भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/ रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भारत सरकार द्वारा किसानों को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर फसल बुवाई की प्रमाणिकता हेतु आवश्यक दस्तावेजों की समस्त औपचारिकताऐं पूरी करते हुए भारत सरकार के मापदंडों के अनुसार साफ सुथरा गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने एवं उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने हेतु अपील की जाती है एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा उन्हें उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहू बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा। यहां खोले जाने है खरीद केन्द्र मण्डल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय अजमेर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा प्रस्तावित खोले जाने वाले खरीद केन्द्रों में अजमेर जिले के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम, अजमेर एवं किशनगढ़ केन्द्र, जिला ब्यावर में बिजयनगर, जिला भीलवाडा अन्तर्गत भीलवाड़ा (कृषि मण्डी), गुलाबपुरा, भा. खा. नि. भीलवाड़ा, गंगापुर एवं मांडलगढ़ केन्द्र, जिला शाहपुरा के तहत शाहपुरा, जहाजपुर एवं कोटडी केन्द्र, जिला केकडी के तहत केकडी केन्द्र इसी प्रकार जिला पाली के अन्तर्गत भा.खा.नि. मारवाड़ ज. व सुमेरपुर में खरीद केन्द्र खोले जाने है।
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजधानी जयपुर में 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी गोलीकांड में हत्याकांड में लिप्त बदमाशो के भागने के दौरान रास्ते में हेमराज खटीक को हथियारों से लेस बदमाशो ने मारपीट कर 2 गोलियां मारकर उनकी स्कूटी लेकर भाग गए थे। गोली चलाने से हेमराज खटीक घायल हुआ है जिससे खटीक समाज में रोष व्याप्त है। खटीक समाज के राष्ट्रीय एकता मंच के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार खटीक के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जिसमे गंभीर घायल हेमराज खटीक के परिवार को आर्थिक सहायता और पुलिस सुरक्षा देने, केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांगे की गई। ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय एकता मंच के प्रवक्ता कैलाश पटेल, युवा प्रदेशाध्यक्ष पंकज डिडवानिया, शहर अध्यक्ष तिलकराज खटीक, देवेंद्र, सुनील, कान्हा, रवि, काबू सहित कई समाजजन उपस्थित थे।
एचडीएफसी बैंक द्वारा फ्लैगशिप सीएसआर कार्यक्रम ‘परिवर्तन’ के तहत लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का किया आयोजन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत में प्राईवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक, एचडीएफसी बैंक ने अपने 14 वें वर्ष में दिसंबर माह के दूसरे शुक्रवार को फ्लैगशिप सीएसआर कार्यक्रम ‘परिवर्तन’ के तहत एचडीएफसी बैंक व लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एसके प्लाजा में किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नितिन स्पिनर्स के एमडी दिनेश नौलखा, संगम यूनिवर्सिटी के प्रमुख वित्त एवं लेखा अधिकारी सतीश यादव, संगम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर करुणेश सक्सेना ने फीता काटकर किया। शिविर में रामस्नेही ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से 105 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के रिटेल बैंकिंग क्लस्टर हेड गौरव नागपाल, ऑपरेशन क्लस्टर हेड अंकुर टंडन, अजमेर रोड ब्रांच मैनेजर दिलीप काबरा, रोहित जैन, मयंक शर्मा, निशांत जैन, अर्पित जैन, हितेश तिवारी मयंक शर्मा, आयुष आगाल दशरथ सिंह मनीष पोरवाल सहित रक्तदाता सहित बड़ी संख्या में रक्तदान उपस्थित थे। मुख्य अतिथि दिनेश नौलखा ने कहा कि बहुत अच्छा कदम है कि अवेयरनेस के लिए उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान करने से दूसरे की जिंदगी बनती है बहुत ही अच्छा कदम है। रक्त को किसी कंपनी में नहीं बनाया जा सकता। मानव शरीर ही रक्त बनाने की कंपनी है। मैं उम्मीद करता हूं आगे भी इसी प्रकार के कदम जारी रखेंगे बाकी अन्य बैंक भी इनसे सीखेंगे। एचडीएफसी बैंक के ऑपरेशन क्लस्टर हेड अंकुर टंडन एवं रिटेल बैंकिंग क्लस्टर हेड गौरव नागपाल ने कहा कि एचडीएफसी की सारी टीम लगी है हर साल नेक काम में साथ देती है। रक्तदान शिविर में लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार का विशेष सहयोग रहा। इसी प्रकार आई चेकअप, हेल्थ चेकअप सेवा कार्य में जुड़े हुए हैं।
धार्मिक व सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों के लिए नगर परिषद ने तैयार की योजना को राज्य सरकार ने दी स्वीकृति मूलचन्द पेसवानी, शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर धार्मिक एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े सार्वजक कार्याे के लिए शीघ्र ही एक डोम तैयार होगा। एक करोड़ 11 लाख 63 हजार रू की लागत के इस डोम के लिए राज्य सरकार की ओर से आज नगर परिषद शाहपुरा को स्वीकृति जारी हो गयी है। इसके लिए निविदा जारी कर दी है। एक माह में यह कार्य पूरा हो जाने की संभावना है। शाहपुरा में इस प्रकार का स्टील डोम बन जाने से शहरवासियों को सर्दी एवं बारिश के दिनों में भी कार्यक्रम करने में सुविधा हो सकेगी। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने देर सांय धरती देवरा वाटिका परिसर का निरीक्षण करके इसके लिए मौका देखा। उनके साथ क्षेत्रीय पार्षदगण और धरती देवरा विकास कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारियों की ओर से रामप्रसाद कुम्हार ने बताया कि शाहपुरा में धार्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्या को संपन्न कराने के लिए डोम की आवश्यकता को लेकर प्रतिनिधि मंडल सभापति सोनी से मिला और पत्र दिया। नगर परिषद की ओर से इसके लिए आश्वसन देकर तखमीना तैयार कर अनुमोदन के लिए सरकार को भेजा गया था। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने भास्कर को बताया कि धरती देवरा वाटिका परिसर में भगवान महादेव का आकर्षक एवं चमात्कारिक स्थान है। शाहपुरा की आस्था का केंद्र होने के कारण शाहपुरा में डोम निर्माण हेतु इस स्थान का चयन किया गया है। स्थानीय कमेटी व पार्षदों के प्रस्ताव की गहनता से जांच कराने के साथ ही इसकी आवश्यकता व उपयोगिता के बारे में रिपोर्ट तैयार करायी गयी। सकारात्मक रिपोर्ट आने पर स्टील डोम के निर्माण के लिए तखमीना तैयार कर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपेार्ट तैयार कर नगर परिषद की अभिशंसा के साथ राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गयी। राज्य सरकार ने शाहपुरा की इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को स्वीकृति दे दी है। इसके तहत धरती देवरा वाटिका में स्टील डोम का निर्माण के लिए 1 करोड़ 11 लाख 63 हजार रू की लागत आने की संभावना है। 125 फीट लंबा एवं 60 फीट चोडे इस स्टील डोम की उंचाई 33 फीट होगी। निविदा जारी कर दी है। अगले एक माह में कार्य हो जायेगा। शाहपुरा का पहला डोम सुविधायुक्त होगा धरती देवरा वाटिका में बनने वाला स्टील डोम शाहपुरा का पहला डोम होगा जो सार्वजनिक रूप से उपयोग में लाया जा सकेगा। नगर परिषद की ओर से बनने वाले इस डोम को आधुनिक सुविधायुक्त बनाने की योजना है। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने बताया कि यह डोम सभी सुविधा युक्त होगा। इसमें पंखे स्थायी लगाये जायेगे। इसके अलावा एक्जास्ट फेन भी लगाये जायेगें। बारिश व सदी के मौसम में लोगों को मिलेगी राहत धरती देवरा वाटिका में इसती बड़ी साइज का डोम बन जाने के बाद शाहपुरा में सर्दी एवं बारिश के दिनों में होने वाले सार्वजनिक कार्याे के लिए आम लोगों को राहत मिल सकेगी। अभी ऐसा कोई भी स्थान न होने के कारण विशेषकर बारिश के दिनों में तो कोई कार्यक्रम संभव ही नहीं हो पाता है। डोम में फर्श को भी तैयार कराया जायेगा ताकि वहां किसी भी प्रकार का कोई कीचड़ न हो।