शाहपुरा . पेसवानी
शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने गुरूवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने शाहपुरा सुरक्षित सीट से लालाराम बैरवा के प्रचंड बहुमत से जीत हासिंल करने पर गोविंद देव का दुपट्टा ओढ़ा कर तथा प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मुलाकात में विधायक बैरवा ने शाहपुरा में चुनाव के दौरान नगर व ग्रामीण क्षेत्र में संगठन में पदस्थापित पदाधिकारियों के निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में काम करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस पर प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने संगठन के माध्यम से रिपोर्ट की तथ्यात्मक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदेश संगठन मंत्री ने बैरवा को पार्टी के रीति नीति के साथ आम जनता में अपना कार्य करने के लिए मार्गदर्शन किया।
शाहपुरा विधायक बैरवा की संगठन मंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात
24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव 9 दिसम्बर से
शाहपुरा के गांव गांव गायत्री टोलियां कर रही है संपर्क, महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प
शाहपुरा, पेसवानी
गायत्री परिवार की ओर से शाहपुरा जिला मुख्यालय पर दुरदर्शन टाॅवर के पास हाथकरघा समिति परिसर में होने वाले 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव की तैयारी को लेकर इन दिनों शाहपुरा नगर एवं गांव गांव में गायत्री परिवार की टोलियां घुम रही है। ये टोलियां लोगों से संपर्क करके गायत्री परिवार के महोत्सव में पधारने व इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए संपर्क कर रही है। महोत्सव को लेकर गायत्री परिवार शाहपुरा की बैठक आयोजित हुई जिसमें महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प पारित किया गया।
गायत्री परिवार के ट्रस्टी दुर्गालाल जोशी ने बताया कि इन दिनों महोत्सव के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के लिए बिजौलियां, झालावाड़, बदनोर, भीलवाड़ा के कार्यकर्ता यहां पहुंचे है। ये टोलियां बनाकर प्रांत प्रभात फैरी, दोपहर में महिला मंडल की बैठकें लेकर, ई रिक्शा के मार्फत संदेश घर घर पहुंचाने सहित कई प्रकार से महोत्सव की जानकारी को घर घर पहुंचा कर लोगों को अक्षत भेंट कर निमंत्रण दे रहे है। गांवों में चल रही बैठकों में यज्ञ की जानकारी दी जा रही है। गायत्री महामंत्र व भजनों के माध्यम से धर्म के प्रति जन जागृति फैलाने का कार्य भी हो रहा है। चार दिवसीय इस गायत्री महायज्ञ में शामिल होने के लिए प्रत्येक गांव से धर्मप्रेमी जनता को लाया जायेगा। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि धर्मप्रेमी जनता को यज्ञ स्थल पर पहुंचने और पुनः अपने गृह नगर पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
जोशी ने बताया कि 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव का आयोजन 9 से 12 दिसम्बर तक होगा। यज्ञ को सफल बनाने के लिए कमेटी का भी गठन किया गया। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के मार्गदर्शन में शाहपुरा के गायत्री परिवार की ओर से 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन 9 दिसंबर से प्रारंभ होगा। गायत्री परिवार शाहपुरा के ट्रस्टी दुर्गा लाल जोशी ने बताया कि 9 से 12 दिसंबर तक शाहपुरा में 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव होगा।
ट्रस्टी गोपीलाल रेगर ने बताया कि 9 दिसंबर को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा महलों के चोक से प्रारंभ होगी। सांयकाल संगीत प्रवचन का कार्यक्रम होगा। अगले दिन 10 दिसंबर रविवार को प्रातः 6 बजे जप ज्ञान, प्रज्ञा योग व्यायाम, देवपूजन व गायत्री यज्ञ, अपरान्ह 3 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी, सांयकाल 7 बजे संगीत प्रवचन होगा। 11 दिसंबर सोमवार को प्रातः 6 बजे प्रज्ञा योग व्यायाम, गायत्री महायज्ञ, अखंड ज्योति, पाठक सम्मेलन, संगीत प्रवचन का कार्यक्रम होगा। 12 दिसंबर मंगलवार को महोत्सव का समापन होगा। चार दिनी कार्यक्रम में युग संगीत, प्रवचन, सामूहिक जप ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम, देव पूजन, गायत्री महायज्ञ एवं पुंसवन संस्कार, नामकरण संस्कार, अन्नप्रासन्न संस्कार, विद्यारंभ संस्कार, मुंडन संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार, जन्मदिवस संस्कार, विवाह दिवस संस्कार तथा युग संगीत एवं प्रवचन , गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार होगें। समापन के समय युग संगीत, प्रवचन, दीप महायज्ञ, पूर्णाहुति एवं शांतिकुंज हरिद्वार टोली की विदाई होगी।
अभिभाषक संस्था शाहपुरा की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
शाहपुरा। अभिभाषक संस्था के सदस्यों द्वारा बहुमत के आधार पर वर्ष 2024 के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोकचन्द नौलखा को नियुक्त किया गिया। उसके बाद साधारण सभा की बैठक बुलाकर उपस्थित सभी सदस्यगणों की सहमति से वर्ष 2024 की अभिभाषक संस्था की कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद हेतु श्री दीपक पारीक, उपाध्यक्ष श्री चावण्ड सिंह शक्तावत, सचिव विनोद सनाढ्य, कोषाध्यक्ष श्री विरेन्द्र पत्रिया व पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर श्री योगेन्द्र सिंह भाटी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन अधिकारी त्रिलोकचन्द नौलखा के अनुसार दिनांक 03.12.2023 को निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा श्री नौलखा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया था तत्पश्चात् बिना सूचना के अन्य अधिवक्ता को निर्वाचन अधिकारी घोषित किये जाने की सूचना पर सभी सदस्यों ने दिनांक 04.12.2023 को संस्था की साधारण सभा आहुत कर श्री नौलखा को सर्व सम्मति से मुख्य निर्वाचन अधिकारी घोषित करते हुये वर्ष 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किये जाने का अधिकार दिया गया, परन्तु चुनिन्दा अधिवक्तागण द्वारा समानान्तर श्री दिनेशचन्द्र व्यास को दिनांक 06.12.2023 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी घोषित कर दिया गया, तब वैद्य मतदाता सूची संख्या 57 में से 45 अधिवक्तागणों ने बहुमत से अभिभाषक संस्था शाहपुरा की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित कर अपनी सहमति जताई।

कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन पर सभी अधिवक्तागणों ने कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनाकर नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया। इस मौके पर अधिवक्तागण श्री गोविन्द सिंह हाड़ा, कमलाप्रसाद पालीवाल, कन्हैयालाल धाकड़, कल्याणमल धाकड़, दुर्गालाल राजौरा, प्रणवीर सिंह चौहान, शिवराज कुमावत, लालाराम गुर्जर, रामप्रसाद जाट, कैलाश सुवालका, गौरव पालीवाल, आशीष पालीवाल, संजय सिंह हाड़ा, राजेश वर्मा, भगवान मीणा, अक्षयराज रेबारी, तेजप्रकाश पाठक, गजेन्द्रप्रताप सिंह, अरविन्द सिंह चौहान, कैलाश धाकड़, पन्नालाल खारोल, अंकित शर्मा, राहुल पारीक, अविनाश जीनगर, प्रीति जैन, कमलेश मुण्डेतिया, भं. अरविन्द सिंह, गणपत बंजारा, शिवराज शर्मा, दीपक मीणा, जितेन्द्र पाराशर, किशन खटीक, अंकित मालू आदि उपस्थित थे।
पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के पुत्र का हार्ट अटैक से निधन
बिजोलिया : बिजोलिया पूर्व ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष छितर लाल कुम्हार के पुत्र का आज हृदय गति रुकने से निधन हो गया । जानकारी के अनुसार क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित दाह संस्कार कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष के पुत्र समाजसेवी यमुना शंकर प्रजापत शामिल होने गए थे , जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया । अटैक आने पर अचेत हुए प्रजापत को सालावटीया स्थित सामुदायिक अस्पताल लाया गया , जहां से उन्हें बिजोलिया अस्पताल रेफर किया गया । जहाँ चिकित्सकों ने हृदय गति रुकने से निधन होने की पुष्टि की । यमुना शंकर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
नव निर्वाचित विधायक अशोक कोठारी ने किया श्री हरिसिद्धेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा के नव निर्वाचित विधायक अशोक कोठारी ने हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का आशीर्वाद प्राप्त करने हरीशेवा आश्रम पहुँचे। यहाँ उन्होंने आश्रम में स्थित श्री हरिसिद्धेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक कर आरती की। कोठारी विधानसभा चुनाव में गत 3 दिसंबर को भीलवाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे। स्वामी जी ने उन्हें बधाई देते हुए आने वाले उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी।