Home Blog Page 2

भीलवाड़ा का नाम विश्व में हुआ विख्यात, सिंधी सनातनी समाज का गौरव

वाशिंगटन की “ लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस “ में हरीशेवा उदासीन आश्रम के संतों की पुस्तक उपलब्ध

भीलवाड़ा, मूलचंद पेसवानी
विश्व के अनेक पुस्तकालयों में हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के संस्थापक पूज्य बाबा हरिराम साहिब उदासीन की पुस्तक मिल रही है।
हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जो इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं , वाशिंगटन डीसी स्थित लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस पहुँचे । अमेरिका निवासी दीपिका भंभानी एवं जॉन हेस द्वारा स्वामी के इस दौरे की व्यवस्था की गई । इस पुस्तकालय में जाने का विशेष महत्व इसलिए था क्योंकि इस विश्व प्रसिद्ध पुस्तकालय में हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा ( मूल तत्कालीन भिरिया सिंध – अखंड भारत ) के संस्थापक परम पूज्य बाबा हरिराम साहिब की जीवनी पर अंग्रेज़ी में लिखी पुस्तक – सेंट ऑफ़ सिंध – बाबा हरिराम उपस्थित है । यह पुस्तक जिसके लेखक डी एच भूटानी हैं , 14 जनवरी 1981 को इस पुस्तकालय में रखी गई । इस पुस्तक को लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस वाशिंगटन डीसी के अलावा अमेरिका की न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी , सेंटर फॉर रिसर्च लाइब्रेरी मिशिगन , हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी , ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी , यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिलवेनिया , कोलंबिया यूनिवर्सिटी , वाशिंगटन यूनिवर्सिटी सहित अनेक पुस्तकालयों में रखा गया है । अमेरिका के अलावा बाबा हरिराम साहिब जी की इस पुस्तक को द ब्रिटिश लाइब्रेरी सेंट पैनक्रास लंदन , कनाडा , जर्मनी सहित विश्व के अनेक शहरों के पुस्तकालयों एवं अनेक महाविद्यालयों की लाइब्रेरी में जगह दी गई है जिसका अध्ययन यहाँ के विद्यार्थीयों एवं आम जन द्वारा किया जाता हैं ।
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम ने बताया कि वे इस पुस्तकालय में ख़ास इस पुस्तक के दर्शन करने आये थे । साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन धर्मियों एवं हरिशेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा के भक्तों के लिए ये सौभाग्य की बात है कि उनके आराध्य , पूज्य बाबा हरिराम साहेब जी की पुस्तक विश्व के अनेक पुस्तकालयों में रखी गई है । बाबा हरिराम साहिब एक ऐसे संत हैं जिनका व्याख्यान शब्दों में करना जैसे सूर्य के आगे दीपक जलाने जैसा होगा । उनका संपूर्ण जीवन मानव कल्याण को समर्पित था । उनकी खाट ( खट साहेब ) एवं अन्य वस्तुएँ आज भी दर्शन हेतु दरबार साहिब भीलवाड़ा में मौजूद हैं । बाबा हरिराम साहेब की इस पुस्तक का अध्ययन करने के पश्चात् कुछ वर्ष पूर्व पेरिस के विद्यार्थी उन पर शोध करने के लिए , उनकी वस्तुओं का दर्शन एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए भीलवाड़ा भी आये थे ।
लाइब्रेरी ऑफ़ कांग्रेस वाशिंगटन डीसी के सीनियर लाइब्रेरियन एंड्रयू गौडीओ ने बताया की इस विशाल पुस्तकालय की स्थापना सन् 1857 में हुई । इस लाइब्रेरी का कैपिटल हिल से वाकवे कनेक्शन है । यहाँ 3300 कर्मचारी कार्य करते हैं व लगभग चार करोड़ पुस्तकों का संग्रह है । यहाँ संग्रहित पुस्तकों का अमेरिका के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री सहित अमेरिकन सीनेट के मेम्बर एवं राजनीतिज्ञ किया करते हैं । यहाँ रखी पुस्तके आम जन भी परमिशन लेकर पढ़ते हैं । स्वामी जी के साथ दीपिका भंभानी एवं जॉन हेस व विकास मूलचंदानी ने भी लाइब्रेरी जा कर इस पुस्तक के दर्शन किए ।

उप निदेशक आयुर्वेद ने विशेषाधिकारी का स्वागत कर प्रस्ताव पत्र सौंपा

शाहपुरा , मूलचन्द पेसवानी
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा 23-24 के तहत 19 नए जिलों का गठन होने से प्रस्तावित जिला शाहपुरा में आयुष विभाग के जिला स्तरीय विभिन्न संस्थानों के संचालन हेतु नामवार भूमि आवंटन आवंटन कराने के लिए आयुष विभाग के उप निदेशक डॉ. जलदीप पथिक ने जिला विशेषाधिकारी डॉ. मंजू आई.ए.एस. से शिष्टाचार भेंट कर प्रस्ताव पत्र सौंपा । शाहपुरा ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. नारायण सिंह ने बताया कि शाहपुरा नया जिला बनने पर विभागीय जिला स्तरीय विभिन्न संस्थानों के संचालन का कार्य शुरू भी शीघ्र होगा जिनके लिए उप निदेशक डॉ. पथिक ने कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद विभाग, जिला एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, जिला औषध पादप उद्यान, आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हर्बल गार्डन आदि विभिन्न संस्थानों हेतु प्रस्ताव पत्र विशेषाधिकारी डॉ. मंजू आई.ए.एस. को सौंपा । इस अवसर पर विशेषाधिकारी डॉ. मंजू ने शीघ्र ही भूमि चिह्नित कर भूमि आवंटन आवंटित कराने की सहमति प्रदान की ।

फूलिया कलां के छात्र का राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद तैराकी प्रतियोगिता में चयन

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
66वी राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत तैराकी 19 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलिया कलां का छात्र सागर कुमार खटीक का 19 वर्ष तैराकी 200 मीटर बैक स्ट्रोक में चयन हुआ है।
विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक त्रिलोक खटीक ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 जून से 12 जून 2023 तक नई दिल्ली में आयोजित होगी। पूर्व प्रशिक्षण शिविर 29 मई से 4 जून 2023 तक श्रीराम नगर कोटा में आयोजित हो रहा है। प्रधानाचार्य श्यामसुंदर पारीक ने छात्र को बधाई दी और हरक चंद रेगर, बसंत कुमार नौलखा, और सभी स्टाफ साथियों ने छात्र को बधाई दी।

पीएम मोदी की सभा में भाग लेने के लिए अजमेर रवाना हुए शाहपुरा क्षेत्र के भाजपाई


शाहपुरा -मूलचन्द पेसवानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में आज होने वाली विशाल जनसभा में भाग लेने के लिए शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भी हजारों की तादाद में भाजपाई रवाना हुए हैं। शाहपुरा क्षेत्र से भाजपाई बसों व अन्य निजी वाहनों से रवाना हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र से कुल 25 बसों व अन्य वाहनों में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अजमेर के लिए निकले हैं। शाहपुरा शहर से दो बसों व अन्य निजी वाहनों में भाजपाई सभा में भाग लेने के लिए अजमेर निकले हैं। पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत, भाजपा नेता लालाराम बैरवा, महाजनसंपर्क अभियान जिला प्रभारी रोशन मेघवंशी, सांवरलाल गुर्जर, सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में ये सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर में आयोजित होने वाली जनसभा तथा पार्टी के एक महीने तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान के शुभारंभ मौके पर शामिल होंगे।

शाहपुरा आर्यसमाज पदाधिकारियों ने विशेषाधिकारी को सत्यार्थ प्रकाश भेंट कर किया स्वागत


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
आर्य समाज शाहपुरा की तरफ से बुधवार को नगर पालिका में शाहपुरा नवगठित जिला की विशेषाधिकारी डा.मजुं का स्वागत किया गया।
आर्य समाज के राजगुुरू ने बताया कि विशेषाधिकारी को आर्य समाज शाहपुरा की विशेषताओं की जानकारी देकर महर्षि दयानंद सरस्वती के शाहपुरा प्रवास व उनके द्वारा प्रज्जवलित अग्नि की जानकारी दी गई। बाद में विशेषाधिकारी को स्वामी दयानंद द्वारा विरचित पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश की प्रति सप्रेम भेट की।
इस मौके पर आर्य समाज के मंत्री गोपाल राजगुरु, प्रधान हीरालाल आर्य, उप प्रधान रामस्वरूप काबरा, उप मंत्री ओमप्रकाश चितलांगिया, कन्हैयालाल आर्य व संतोक सिह चैधरी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!