Home Blog Page 3

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित , मोदी की सभा में शामिल होंगे 22 पंचायतों के कार्यकर्ता

बिजोलिया ( कपिल विजय ) भाजपा बिजौलिया मंडल मे मंडल कार्यालय पर मंडल कार्यसमिति की बैठक संभाग सह प्रभारी अतर सिंह भड़ाना, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, विधायक गोपाल खंडेलवाल,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,पूर्व प्रधान घनश्याम पूरावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हिरा जोगी, जिला मंत्री हरषेन्द्रा कंवर,मांडलगढ पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष सत्य नारायण मेवाड़ा, मंडल प्रभारी देवेंद्र डाणि,शंकर सिंह पूरावत,विधानसभा विस्तारक फोरू मीना,ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिव चंद्रवाल, गोवर्धन वैष्णव के सानिध्य मे संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुई।


बैठक में मुख्य अतिथि अतर सिंह भड़ाना ने आगामी 25 सितम्बर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर मे विराट परिवर्तन संकल्प महासभा मे बिजौलिया मंडल से पूरे विधानसभा से अधिक कार्यकर्ताओ के पहुँचने का आह्वान किया । मंडल कार्यसमिति के सभी अतिथियों ने लोकसभा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारी शक्ति वंदन बिल के माध्यम से महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पारित करने पर हर्ष जताते हुए आभार प्रकट किया। बिजौलिया मंडल से 50 गाड़ियों से सभी 22 पंचायतों मै से कार्यकर्ताओ की योजना बनाई गई। कार्यसमिति के पश्चात स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको याद किया गया ।

ये रहे मोजूद :

मंडल कार्यसमिति मे भाजपा के पूर्व सरपंच रामेश्वर चित्तौड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष रतनलाल गौड़ पूर्व उप सरपंच रूपलाल गोधा,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा ,पूर्व नगर अध्यक्ष शांतिलाल जोशी एवं वेद प्रकाश
तिवाडी,जगदीश पूरी, मंडल महामंत्री विट्ठल तिवारी एवं अनिल खटीक, बिजौलिया शक्ति केंद्र संयोजक कमलेश कोली,युवा मोर्चा अध्यक्ष शेखर चंद्रावल, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुनील जोशी,एस टी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश मीणा,महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता तिवाडी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इमरान हुसैन , किसान मोर्चा जिला कार्य समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़ युवा मोर्चा जिला कार्य समिति सदस्य नीरज लखारा, मंडल मंत्री शीला तँवर एवं नरेश सोनी, मंडल प्रवक्ता जितेंद्र सिंह चौहान,मंडल कोषाध्यक्ष देवेंद्र लक्ष्कार,कार्यालय मंत्री मोनू टेलर,सोशल मीडिया प्रभारी कालू पूरी, युवा मोर्चा महामंत्री पंकज जैन,यशवंत पुंगलिया,,किसान मोर्चा महामंत्री मुकेश धाकड़,महिला मोर्चा महामंत्री दुधि बाई,ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष प्रह्लाद गुजर एवं उमाशंकर बैरागी,बूथ अध्यक्ष धर्मराज खटीक,प्रभात सोनी, निलेश चित्तौडा,अंजलि नायक,नंद लाल सिंधी,मनीष राव,घनश्याम यादव, दीपक गोड,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

सनातन धर्म को मजबूती देता है मंदिरों में नित्य भजन कीर्तन – महामंडलेश्वर हंसराम


भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
महामंडलेश्वर हंसराम जी उदासीन ने भादवा माह में आज कोली मोहल्ला स्थित सौ वर्ष पुराने बाबा रामदेव मंदिर में पवित्र पग्गलियो और भादुड़ी छट की पूर्व संध्या पर देवनारायण मंदिर के दर्शन किए ।
कोली समाज के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की समाज के पंचों के आग्रह पर महामंडलेश्वर हंसराम जी उदासीन आज भादवा माह बाबा रामदेव मंदिर शताब्दी महोत्सव के क्रम में आज कोली समाज के पंचों द्वारा लाए गए पवित्र संगमरमर के पग्गलियो के दर्शन करके चंदन और केसर अर्पित किए । साथ ही देवनारायण मंदिर मूर्ति के समक्ष भी पूजा अर्चना की
समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने बताया की महाराजा का समाज के पंचों द्वारा मारवाड़ी साफा बांधकर केसरिया शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने भक्तो और समाज बंधुओ का आवाह्न करते हुवे बताया की मंदिरों में नित्य भजन कीर्तन करने से सनातन धर्म मजबूती देता उसका पोषण करता है , आने वाली पीढ़ी में संस्कार मर्यादा आती है और समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा ईश्वर देता है ।
इसलिए पूर्वजों द्वारा बनाए मंदिरों में नित्य पूजन भजन कीर्तन करना चाहिए ।

स्वामी जी ने कोली मोहल्ले में गलियों का भ्रमण करके भक्तो को दर्शन भीं दिए । भक्तो ने पुष्प वर्षा करके महाराज जी का स्वागत किया ।
महामंडलेश्वर जी के पहली बार मंदिरों में आगमन से समाज के पंचों में हर्ष हुआ और गौरव की अनुभूति हुई । इस अवसर पर कोषध्यक्ष महेंद्र गेंडावध, चुनीलाल पटेल, लादू लाल बछापरिया, रामलाल तलाया लालूराम देवीलाल गड़ोरिया राकेश, सोनू सुनील मोती लाल महेंद्र कुमार केसरीमल बाबू लाल खोरवाल आदि उपस्थित थे ।

कोटड़ी पेट्रोल पंप पर हुई लूट का 24 घन्टे में खुलासा, चार गिरफ्तार, पेट्रोल पंपकर्मी ही निकला मास्टरमाइंड


शाहपुरा,मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में मंगलवार दोपहर को हुईं पेट्रोलपंप कर्मी के साथ लूट का कोटड़ी पुलिस ने 24 घन्टे में खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड सहित 4 जनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में पेट्रोलपंप का कर्मचारी ही मुख्य साजिश रचने वाला निकला।
शाहपुरा एसपी आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर कोटड़ी पुलिस ने आसूचना, मोबाइल सर्विलांस आदि के आधार पर जोगणिया माता क्षेत्र से आरोपियों को पकड़ा है, जिनकी निशानदेही पर लूटी गई राशि बरामद करने के प्रयास जारी है।
कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि रायबुधमल पैट्रोल पम्प के मालिक श्रीकल्याण आचार्य ने रिपोर्ट दी कि उसके पेट्रोलपंप पर कार्यरत सेल्समैन महेंद्र गुर्जर 4 लाख 97 हजार रुपये नकद लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था, इसी बीच नेहरू नगर स्थित पुलिया के आगे बाइक सवार दो युवकों ने बाइक की टँकी पर रखा बैग छीन कर भाग गए। महेंद्र ने मालिक को सूचना दी तुरन्त पुलिस भी घटनास्थल पर पहुच गई और शाहपुरा सहित भीलवाड़ा जिले में नाकेबंदी करवा दी गई। कर्मचारी द्वारा बताए हुलिए ओर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश के लिए तीन अलग अलग टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना की गई।
दौरान अनुसंधान पेट्रोलपंप के कमर्चारियों को भी संदेह के आधार पर थाने बुलाया गया। उनकी भी कॉल डिटेल्स आदि खंगाली गई तो पेट्रोल पम्प के कर्मचारी किशन पुत्र शंकर दरोगा निवासी भगवानपुरा पर शंका हुई उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि पूर्व में पेट्रोलपंप पर काम कर चुके देवराज पुत्र रणजीत दरोगा निवासी शीतला माता की गली कोटड़ी ने लूट की योजना बनाई। देवराज को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो सामने आया कि कस्बा निवासी विकास उर्फ शानू पिता नरेश उर्फ मंगल दाधीच व सदर थाने के रिछडा गांव निवासी मनोज पिता गिरधारी नायक ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की, सूचना मिली कि दोनों युवक जोगणिया माता में देखे गए। देर रात सीओ श्याम सुंदर मय टीम जोगणिया माता पहुचें, जहाँ उन्होंने जानकारी जुटाई तो दोनों एक होटल में कमरा किराया पर लेकर शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर लूट की राशि भी पुलिस बरामद करने में सफल रही है।

शाहपुरा ने बांसवाड़ा और जयपुर ग्रामीण को दी शिकस्त


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में चल रही 67वीं राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग के दूसरे दिन खेले गए लीग मैचो में शाहपुरा ने बांसवाड़ा और जोधपुर ग्रामीण को शिकस्त दी। संयुक्त संचालन सचिव ईश्वर लाल मीणा व आयोजक विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेश पाल सिंह धाभाई ने बताया कि राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 8 कोर्ट पर आयोजित हो रहे है। 6 कोर्ट विद्यालय परिसर व 2 कोर्ट महलों के चौक में बनाये गये है । आज आयोजित 19 वर्षीय प्रतियोगिता में बीकानेर, बारां, जालौर, जयपुर, सत्र पर्यंत जयपुर, हनुमानगढ़, केकड़ी, डीडवाना, शाहपुरा, चूरू और सांचौर विजय रहे। वहीं 17 वर्षीय प्रतियोगिता में डीडवाना, हनुमानगढ़, जयपुर अकादमी, नागौर, सीकर, राजसमंद, शाहपुरा व उदयपुर विजय रहे। आयोजन को सफल बनाने में विभागीय अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी, धारा सिंह मीणा, तकनीकी सलाहकार नारायण लाल गाडरी, अनिल बघेरवाल, राजीव सुवालका, सुंदरलाल कोली, मोहब्बत अली कायमखानी, हेमराज खटीक, राकेश कुमार सुखवाल, अनूप कुमार मीणा, अशरफ नूर शेख, पवन कुमार जैन, राम राय मीणा, उमा टेलर, प्रेम सिंह मीणा, फारूक मोहम्मद डायर, रमेश चंद्र जैन, विक्रम सिंह, ओम प्रकाश कोली, तनवीर जहां बागवान, नारायण सिंह पडिहार, अशोक कुमार खाती, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, विद्यालय परिवार, शिक्षा विभाग से लगे अधिकारी, शारीरिक शिक्षक और कर्मचारी लगे हुए हैं।

महंत शास्त्री ने धर्म ध्वज दिखा कंचनधाम दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की बस को निम्बार्क आश्रम से किया रवाना।

0

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) गांधी नगर स्थित निम्बार्क आश्रम के महंत मोहन शरण शास्त्री ने बुधवार तड़के 7:15 बजे सनातनी धर्म ध्वजा दिखाकर महर्षि गर्ग ऋषि की तपोभूमि दर्शन हेतु कंचनधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की एक बस को निम्बार्क आश्रम से रवाना किया। गोपाल नारायण नागर ने बताया कि महर्षि महामुनि गर्ग ऋषि भगवान श्री कृष्ण के कुल यदुवंशी के राजगुरु थे। इन्होंने भगवान श्री कृष्ण का नामकरण संस्कार व भविष्य वर्णन कर विभिन्न लीलाओं का आगम व भविष्यवाणी की थी। इन्होंने नंद परिवार वासुदेव पर कंस का संकट आने पर स्वयं नंदबाबा के महल जाकर भविष्य वर्णन करके भी बताया था। ऐसे तपोनिष्ठ ऋषि की सदियों पुरानी तपोभूमि रही बूंदी जिले के खटकड़ गांव के पास कंचनधाम के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की एक बस को बुधवार प्रातः 7:15 बजे निम्बार्क आश्रम के महंत मोहन शरण शास्त्री ने सनातनी धर्म ध्वजा दिखाकर डाँक्टर भेरुलाल गर्ग के सानिध्य में बस को निम्बार्क आश्रम से कंचनधाम दर्शन हेतु रवाना किया। जिसमें शिव प्रसाद गर्ग, घनश्याम शर्मा व गिरिराज सहित सैकड़ों महिला पुरुष व बाल बच्चे मौजूद थे।

error: Content is protected !!