Home Blog Page 3

श्याम बाबा की भक्ति का जमेगा रंग, प्रवाहित होंगी भजनों की सरिता

शास्त्रीनगर स्थित श्री श्याम मंदिर के 26वां वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को विविध आयोजन

भीलवाड़ा, 29 मई।मूलचन्द पेसवानी लाखों भक्तों की आस्था के केन्द्र भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर स्थित श्री श्याम मंदिर के 26वें वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को श्री श्याम मंदिर सेवा मण्डल समिति द्वारा भक्ति से ओतप्रोत विविध आयोजनों के माध्यम से श्याम बाबा की आराधना कर अपनी श्रद्धा-भक्ति उनको समर्पित की जाएगी। शास्त्रीनगर सी सेक्टर पार्क स्थित श्री श्याम मंदिर में होने वाले इन आयोजनों से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं समिति के अध्यक्ष सुशील कन्दोई ने सोमवार को यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन से जुड़ी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्याम बाबा की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। मंगलवार सुबह 7.30 बजे शास्त्रीनगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से सी सेक्टर स्थित श्री श्याम मंदिर तक निशान पद यात्रा निकाल श्याम बाबा के श्रीचरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए जाएंगे। इस निशान पद यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम बाबा के भक्तगण शामिल होंगे। वार्षिकोत्सव का विशेष आकर्षण रात 8 बजे से प्रभु इच्छा तक श्याम मंदिर परिसर में होने वाली विशाल भजन संध्या होंगी। इस भजन संध्या में वॉइस ऑफ इंडिया विनर सुमित सैनी एवं जयपुर के आयुष सोमानी श्याम बाबा की भक्ति के विभिन्न रंगों से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय बनाएंगे। इस भजन संध्या आयोजन में हजारों श्याम भक्त उमड़ेंगे। आयोजन से जुड़ी तैयारियों को श्री श्याम मंदिर सेवा मण्डल समिति द्वारा अंतिम रूप प्रदान किया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है। पत्रकार वार्ता में समिति के पदाधिकारी प्रदीप हिम्मतरामका, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नितिन हिम्मतरामका, ईव्यवान अग्रवाल आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव हर वर्ष धर्मनगरी भीलवाड़ा के मुख्य धार्मिक आयोजनों में शुमार होता आया है। इस वार्षिकोत्सव के मौके पर श्रीश्याम बाबा के प्रति अपनी भक्ति व आस्था को इजहार करने के लिए देश के ख्यातनाम भजन गायक आकर प्रस्तुतियां देते रहे है। श्याम भक्तों को पूरे वर्ष इस वार्षिकोत्सव का विशेष इन्तजार रहता है। श्याम मंदिर से जुड़े कार्यकर्ता राजू अग्रवाल, भरत कन्दोई, अंकुर जागेटिया, केशव कन्दोई, निखिल पारीक, गजानन्द पारीक, अशोक पोखरना, गोपाल जाजू, राधेश्याम बंसल, नवनीत बजाज, नीतेश शारदा, बिलेश्वर डाड, सुनील माहेश्वरी, मधुसदन डागा, आदित्य जाजू, निखिल परवाल, निखिल डाड आदि भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से जुटे हुए है।

गाय के पंचगव्य के माध्यम से गोशाला को आत्मनिर्भर बना सकते है – स्वामी रामदेव

भीलवाड़ा -मूलचन्द पेसवानी परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान नौगावां भीलवाड़ा में योग गुरु स्वामी रामदेव जी का आगमन हुआ । इस अवसर पर मातृशक्ति ने सर्व प्रथम तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कि गई । संस्थान की ओर से संरक्षक डी.पी.अग्रवाल एवं अध्यक्ष राजकुमार बंब द्वारा शाल एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
स्वागत के पश्चात स्वामी रामदेव जी ने गो पुजन किया तथा गायों को वापसी खिलाई। इस अवसर पर गायों के बाड़ों का अवलोकन किया। संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार बंब के द्वारा गायों की नियमित कि जा रही व्यवस्था एवं कार्य कि विस्तृत जानकारी दी गई। गोबर गैस से चल रहे विविध कार्यों कि जानकारी सें अवगत करवाया।
संस्थान के द्वारा उत्पादित विविध प्रकार के पंचगव्य औषधि के बारे में भी स्वामी रामदेव जी को विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा संस्थान के द्वारा शुरू किए गए गो आधारित जेविक सब्जी प्रकल्प, नक्षत्र वाटिका एवं सघन वन नवाचार के बारे में जानकारी दी गई।
उपरांत स्वामी रामदेव जी ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प एवं सेवा कार्यों कि सराहा तथा गाय के गोबर एवं गोमुत्र के द्वारा कैसे गोशाला को आत्मनिर्भर बना सकते है इस विषय पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन दिया।
आखिर में संस्थान के प्रांगण स्थित श्री सांवरिया सेठ के मंदिर में दर्शन करवाए गए।
इस अवसर पर संरक्षक डी.पी.अग्रवाल, सचिव सत्यप्रकाश गग्गड़, सह सचिव मदन धाकड़, कोषाध्यक्ष हेमंत शर्मा, मंदिर प्रबंधन संयोजक गोविंद प्रसाद सोडाणी, भंवरलाल दरगड़, प्रचार प्रमुख दिलीप व्यास, कैलाश लढ्ढा, अशोक चौहान, सुनिल चौधरी,अशोक जी काबरा , व्यवस्थापक अजित सिंह, सुरज सिंह, बाबूलाल,नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी, गाडरमाला सरपंच बद्रीलाल जाट, राजेश सेन, घनश्याम सिंघीवाल आदि के अलावा बड़ी संख्या में मातृशक्ति ,‌कार्यकर्ता एवं जनमानस उपस्थित रहे।

देश से गरीबी दूर हो, लोग आयुर्वेदिक उत्पाद व स्वदेशी से देश की इकोनॉमी बढ़ाएं-योग ऋषि स्वामी रामदेव


भीलवाड़ा में योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के समापन पर जिलेभर से उमड़े हजारों योग प्रेमी


भीलवाड़ा,मूलचन्द पेसवानी

योग ऋषि स्वामी रामदेव ने कहा कि योग एक विज्ञान है। आत्म चेतना, आत्मशक्ति एवं स्वयं को जागृत करता है। योग सभी प्रकार के ज्ञान का मूल है। हमने देश में स्वदेशी की एक बहुत बड़ी जागृति पैदा की है। इसी कारण भारतीय लोगों ने विदेशी प्रोडक्ट के बजाय अपने देश में बने प्रोडक्ट को खरीदना ज्यादा उचित समझा है। देश में आयुर्वेद के महत्व को हम लगातार दर्शा व पहुंचा रहे हैं। योग प्राणायाम के माध्यम से करोड़ों लोग निरोगी हो रहे हैं। मेरा सपना है कि देश से गरीबी दूर हो। लोग आयुर्वेदिक उत्पाद व स्वदेशी अपनाकर देश की इकोनॉमी बढ़ाएं।
स्वामी रामदेव सोमवार को आदित्य विहार हनुमान टेकरी के पीछे तेरापंथ नगर में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति के संयोजन एवं भारत विकास परिषद, हार्टफुलनेस, जीतो, जनहित योग एवं स्वास्थ्य प्रचार समिति के आयोजन में त्रिदिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के समापन पर हजारों लोगों को योग का अभ्यास कराते हुए संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सूर्योदय के बाद पुरुष खुले वस्त्रों में व महिलाएं पतले वस्त्रों में धूप में बैठे। एक घंटा ऐसे करने से विटामिन डी की कमी दूर होगी और प्रोटीन सहित अन्य आवश्यक तत्वों की प्राप्ति होकर शरीर भी निरोगी बनेगा। गौ माता की नियमित सेवा करें। गाय से प्राप्त हर वस्तु का नियमित उपयोग करें। जीवन में हमेशा अच्छे कार्य करें। योग उपासना को हमारी दिनचर्या में शामिल करें। योग करेंगे तो जीवन में रोग के लिए जगह नहीं रहेगी। धूप के बजाय योग से पसीना बहाओ इससे निरोगता प्राप्त होगी। प्रत्येक व्यक्ति अखंड साधना करें, भगवान की भक्ति करें व पुरुषार्थ करें, इसी से जीवन स्वर्ग बनेगा। शरीर से हर हाल में मोटापा आलस्य एवं चटोरेपन को दूर करें।उन्होंने कहा कि योगासन एवं प्राणायाम से हमें कई रोगों से मुक्ति मिलती है। योग एवं आयुर्वेद से हम हाई ब्लड प्रेशर शुगर मोटापा किडनी लीवर फेफड़े आदि के रोगों से निश्चित रूप से मुक्ति पा सकते हैं।शिविर में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर योग का अभ्यास किया।
कार्यक्रम में जिले भर से दर्जनों बसों के माध्यम से भी सैकड़ो लोग पहुंचे। सोमवार को लोकेश मुनि मसा, महावीर कुमार चैधरी आदि मंचासीन रहे। योग शिविर के साथ ही शिविर स्थल पर पतंजलि वैलनेस के अनुभवी वैद्यो द्वारा भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से निशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। प्राकृतिक चिकित्सा के साथ-साथ घरेलू उपचार के नुस्खे भी बताए गए। शिविर में हरिद्वार से आए स्वामी परमार्थ देव महाराज, स्वामी आदित्य देव, स्वामी ऋतिदेव, स्वामी डॉ संजय देव, स्वामी डॉक्टर विजय देव के साथ ही भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, शिविर सचिव भूपेंद्र मोगरा, शिविर संयोजक रजनीकांत आचार्य, कैलाश डाड की देखरेख में कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली।
शिविर के समापन पर हुआ कार्यकर्ताओं का सम्मान-
मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने बताया कि तीन दिवसीय विशाल योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के समापन पर कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह हुआ। योग ऋषि स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रेम करुणा और मातृत्व का भाव कार्यकर्ताओं में बना रहे। शिक्षा, चिकित्सा एवं योग को युगो युगो तक बनाए रखने का मेरा कर्तव्य है। इस मौके पर कवि योगेंद्र सक्सेना ने मन तन मन जीवन अर्पित करूं काव्य पाठ किया। शिविर में अब तक 300 योग शिविर लगाने वाले प्रशिक्षक भंवरलाल शर्मा का स्वामी जी द्वारा विशेष सम्मान किया गया। भारत विकास परिषद में पिछले 30 वर्षों से सक्रियता से सभी गतिविधियों में सहयोग करने वाले मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी का भी विशेष सम्मान किया गया।
भगवान महेश को माल्यार्पण कर किया महेश जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन-योग ऋषि स्वामी रामदेव ने आदित्य विहार तेरापंथ नगर में आयोजित योग शिविर में महेश जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग ऋषि स्वामी रामदेव द्वारा हजारों लोगों की मौजूदगी में भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प एवं माल्यार्पण किया। अपने आशीर्वचन में योग ऋषि स्वामी रामदेव ने कहा कि अपने मन को साफ कर उसे मंदिर बनाए। स्वयं महेश बने ऐसा प्रयास करें। गुरु के सहारे से हम निश्चित रूप से ऐसा कर पाएंगे। जीवन में श्रद्धावान बने, इसी से जीवन सफल होगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, माहेश्वरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, राधेश्याम सोमानी, अतुल राठी, हरीश पोरवाल सहित विभिन्न पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोग मौजूद रहे।

भाजपा नेता एल. एन. डाड ने गौ सेवा कर मनाया अपना जन्मदिन


भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड ने गौ सेवा करते हुए अपना जन्मदिन मनाया। पंकज आडवाणी ने बताया कि, गौ-ग्रास रथ और गौ सेवा मित्र मण्डल के साथ गायों को गुड, रोटी व हरा चारा खिलाकर आत्मीय गौरव का अनुभव करते हुए अपना जन्म दिवस मनाया तथा जीवन पर्यन्त गायों की रक्षा सेवा का संकल्प लेते हुए गौसेवा को भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख अंग बताते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को भारतीय संस्कृति के इस अंग का पोषण करना चाहिये।
इस अवसर पर गौ-सेवा मित्र मण्डल के सदस्यों ने डाड की उत्कृष्ट समाज सेवा एवं परहित के कार्यों का जिक्र करते हुए उनके स्वास्थ, दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की मंगल कामनाएँ करते हुए उन्हें अनेकानेक शुभकामनाएंओं के साथ दिल से बधाई दी। इस अवसर पर नेम चंद संघवी, कांतिभाई जैन, बृजमोहन सोमानी, बिलेश्वर डाड (बाबा), संदीप संघवी, आशीष पोरवाल, अमन शर्मा, सुनील शर्मा, मनोज शर्मा, प्रीति त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

नई आबादी में अवैध मांस-मछली की दुकानों से परेशान महिलाओं का फूटा गुस्सा


एसडीएम पुनीत गेलड़ा ने मांस की दुकानों से मांगे लाइसेंस तो भाग छूटे दुकानदार

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा के पुराने बस स्टैंड के पास नई आबादी स्थित अवैध मांस मछली की दुकानों व सरकारी शराब की दुकान से परेशान महिलाओं का गुस्सा सोमवार को दोपहर में फूट पड़ा। कुछ महिलाओं ने यहां सरकारी शराब की दुकान के बाहर शराब से भरी बोतलों को फोड़कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दुकान के सेल्समैन रमेश टेपण से प्रदर्शनकारी महिला मधु खटीक ने धक्का मुक्की कर मारपीट की तथा उसके हाथ से राशि छीन कर बाहर फेंक दी। सेल्समेन की रिपोर्ट पर शाहपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस बीच उपखंड अधिकारी ने थाना प्रभारी को सभी दुकानदारों के लाईसेंस मांगने व आस पास रहने वाले सभी मकानों को चेक कर लोगों की तस्दीक करने के निर्देश दिये है।
हंगामा की घटना की सूचना मिलने पर शाहपुरा के पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाईश शुरू की। मौके पर पहुंचे एसडीएम पुनीत कुमार गेलड़ा, सीआई राजकुमार नायक व आबकारी थाना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने प्रदर्शनकारी महिलाओं से समझाईश की और जानकारी ली तो महिलाओं ने यहां सरकारी शराब की दुकान के देर रात तक खुलने का आरोप लगाया तथा पूरे इलाके में मांस का अवैध कारोबार होने की जानकारी दी। इस पर एसडीएम पुनीत गेलड़ा ने सीआई राजकुमार नायक को पूरे इलाके की जांच करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम पुनीत गेलड़ा ने यहां अवैध तरीके से चल रही मांस मच्छी की दुकानों की शिकायत पर मौके पर खुली दुकानों से जब लाइसेंस की मांग कर डाली तो सभी दुकानदार यहां से भाग छूटे। उपखंड अधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिये है कि सभी दुकानों के लाईसेंस चेक किये जाए बिना लाईसेंस वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके अलावा आस पास मकानों में रहने वाले लोगों का भी परीक्षण कर उनकी तस्दीक करावें।


इस इलाके में दर्जन भर से अधिक अवैध मांस मछली की दुकाने हैं जो यहां देर रात तक संचालित होती है और यहां देर रात तक शराब पीकर लोग उत्पात मचाते हैं जिससे महिलाओं व बालिकाओं में भय का माहौल बना रहता है। अवैध मांस मछली की दुकानों पर एसडीएम के सख्त रवैये से यहां इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। मोहल्ले वासियों ने एसडीएम से इस इलाके से सभी मांस-मछली व सरकारी शराब की दुकान को हटाकर अन्यत्र लगाने की मांग की है। सरकारी शराब दुकान के सेल्समेन रमेश टेपण ने महिला मधु खटीक के खिलाफ दुकान में घुस कर मारपीट कर, शराब बोतलें फोड़ने व राशि छीनकर फेंकने का मामला थाने में दर्ज कराया है। एसडीएम ने शराब की दुकान के रात 8 बाद खुलने की शिकायत पर आबकारी थाना अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं वहीं अवैध मांस मछली की दुकानदारों को जल्द ही वैध लाइसेंस बनवाने के आदेश दिए हैं।

error: Content is protected !!