Home Blog Page 727

बिजोलिया में 47 रोगी हुए कोरोना मुक्त 64 एक्टिव केस

0

भीलवाड़ा टाइम्स (कपिल विजय) : कोरोना महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंगलवार को सामुदायिक भवन में 28 लोगों के सेम्पल लिये गये । डॉक्टर सुगन लाल मीणा ने बताया की उपखंड क्षेत्र में अब तक मिले 111 कोरोंना रोगियों में से 47 कोरोना रोगी कोरोना मुक्त हो गये हे वही क्षेत्र में अब 64 कोरोंना के ऐक्टिव केस हे । मंगलवार को 28 लोगों के सेम्पल लिये गये , क्षेत्र में अब मंगलवार ओर शुक्रवार को सेम्पल लिये जा रहे हे । वही दूसरी ओर उपखंड क्षेत्र में आज 7 स्थानो को उपखंड अधिकारी महेश चंद मान के आदेश से ज़ीरो मोबिलिटी से मुक्त किया गया हे । जिसमें 6 क्षेत्र बिजोलिया व एक चाँद जी की खेड़ी स्थित हे ।

कृषक रुचिकर समूह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0

भीलवाड़ा टाइम्स
बिजौलियां (जगदीश सोनी) : कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत आदर्श विद्या मंदिर में एक दिवसीय कृषक रुचिकर समूह का प्रशिक्षण शिविर कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ आयोजित किया गया।शिविर में छोटी बिजौलियां और थडोदा के कृषकों ने भाग लिया।सहायक कृषि अधिकारी दिलदार सिंह राजोरा ने कृषि निर्यात,फसल बीमा,कृषि प्रसंस्करण व कृषि व्यवसाय के बारे में जानकारी दी।पशु चिकित्सक डॉ. दुर्गाशंकर ने पशुओं के नस्ल सुधार के बारे में बताया।इसके साथ ही रबी फसल,फव्वारा संयंत्र,पाइप लाइन व अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया।इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक नानालाल धाकड़,ललित कुमार धाकड़ व कृष्णा धाकड़ मौजूद रहे।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के द्वारा कोरोना फाइटर्स का किया सम्मान

0

भीलवाड़ा टाइम्स (कपिल विजय) : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजोलिया में आज पूर्व जिला परिषद सदस्य सुशीला सांखला, प्रधानाचार्य पायल लूनीवाल, हरिशंकर धाकड़, अनिल कोली द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ कोरोंना फ़ाइटर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिला परिषद सदस्य सुशीला सांखला द्वारा कोरोना फाइटर्स प्रधानाचार्य पायल लूणीवाल, पंचायत सहायक सुलेश कुमार चित्तौड़ा, पूर्णिमा मेहर, इन्द्रा सेन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना चौधरी, लक्ष्मी बाबर, एज्युकेट गर्ल्स ट्रस्ट, लाईट ऑफ लाइफ ट्रस्ट को सम्मानित किया गया ।

प्रतिभावान छात्र छात्राओ का किया सम्मान

0

भीलवाड़ा टाइम्स ( कपिल विजय) :- बिजोलिया में सावललाल पुरोहित धार्मिक एवं पुर्त न्यास द्वारा क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये हर वर्ष आयोजित किये जाने वाले सम्मान समारोह को कोराना महामारी के चलते निरस्त कर दिया जिसके चलते प्रतिभावान विद्यार्थियों व उनके संस्था प्रधानों को कोविड 19 के सुरक्षा निर्देशो की पालना के साथ पुरस्कार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वितरित किये गये ।पुरस्कार पाने वाले 10 विद्यार्थी निजी विद्यालय तथा 32 विद्यार्थी राजकीय विद्यालय के रहे ।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखड़ गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति ने दिया सांकेतिक धरना

0

भीलवाड़ा टाइम्स (कपिल विजय) : बिजौलियां में गोवंश आरक्षण संघर्ष समिति के द्वारा सोमवार को तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया गया । संघर्ष समिति के सह संयोजक दीपक गौड़ ने बताया कि 7 सितंबर को पूरे राजस्थान में गो संरक्षण संवर्धन नियम संशोधन को निरस्त करने के लिये राज्य सरकार को ज्ञापन दिया था परंतु राज्य सरकार ने मौन धारण बनाए रखा इस संशोधन को निरस्त कराने को लेकर एक बार फिर गोवंश संरक्षण संघर्ष समिति ने उपखंड मुख्यालय पर सांकेतिक धरना दिया एवं मुख्यमंत्री के नाम बिजौलिया तहसीलदार लाल राम यादव को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान बजरंग व्यायाम शाला संचालक गुरदेव खेमचन्द ,विहिप प्रखड़ अध्यक्ष राजकुमार नायक , विहिप प्रखड़ मंत्री उमेश शर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश धाकड़ पुरषोत्तम महावर , बजरंग व्यायाम शाला प्रमुख अर्जुन नायक ,अरविंद लक्षकार, करण मेहरा ,मिठू लाल तेली , गोलू राजपूत , आयुष लक्षकार,बलवंत नायक , वार्ड पंच रवि अहीर , राहुल राठौर , दीपांशु चित्तोड़ा , दीनबंधु खटीक , भूपेन्द्र दमामी , बंटी राठौर , शिवनारायण चित्तोड़ा कुंदन बंजारा , कमल नायक, करण नायक  सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!