Home Blog Page 728

शाहपुरा मोक्षधाम के विकास के लिए रिलीफ सोसायटी की बैठक हुई

0


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा रिलीफ सोसायटी की बैठक मोक्षधाम परिसर में अध्यक्ष नरेंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई। रिलीफ सोसायटी के सचिव महेंद्र सिंह लोढ़ा ने बताया कि मोक्षधाम परिसर में वर्षो पुराने 3 बरामदे जिनकी छत की टूटी पट्टियां लोगों के लिए के खतरा बनी हुई थी, तीनों बरामदों की मरम्मत करवाते हुए बरामदों में फर्सी करवाकर दीवारों पर टाइलें जड़ाई गई। रंग रोशन करवाया गया। मणियार वातानुकुलित हॉल के बाहर के परिसर के कच्चे स्थानों पर ब्लॉक लगाए गए। परिसर में वट वृक्ष के झर झर हो रहे चबूतरे की मरम्मत करवा बड़ा करवाते हुए उसे पक्का करवाया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्य सत्यनारायण पाठक, महेंद्र सिंह लोढ़ा, सोमेश्वर व्यास, नवीन जैन, दीपक झंवर, महेश मारू, राजेन्द्र पाराशर ने परिसर में वैष्णव समाज के श्मशान घाट के सामने खाली भू-खंड पर नगर के भामाशाह के सहयोग से पक्का करवाने, उस क्षेत्र में फूल,फलदार व औषधीय पौधे लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा की।
नगर पालिका द्वारा मोक्षधाम की चारदीवारी ऊपर बढ़ाने तथा परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए कबूतर खाना बनाने जाने के प्रस्ताव पर भी सदस्यों ने चर्चा की। कबूतर खाना बनाने के उपयुक्त स्थान का मुआयना किया। इस दौरान सोसायटी सदस्यों ने मोक्षधाम की स्थायी आय बढ़ाने के सुझाव देते हुए अन्य विकास कार्य करवाने पर समीक्षा की।

स्काउट जंबूरी में मेडल विजेता व संभागीयो की निकाली भव्य रैली

0

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा की सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा के धनराज कहार, योगेश कहार, आरती तेली ने गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया। जिसके तहत राजस्थान संघ शाहपुरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सभी संभागीयो व अभिभावकों का पारितोषिक देकर माला पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रीता धोबी प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड, रामेश्वर लाल धाकड़ अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि, विपिन कुमावत प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया, तनवीरजहा, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामोर, सुनील शर्मा अभिभाषक संघ शाहपुरा के अध्यक्ष, अखिल ब्यास पूर्व बैंक प्रबंधक, स्काउट गाइड शाहपुरा जय शंकर पाराशर कोषाध्यक्ष, मोनिका शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल गेट, चांद खान आर पी ब्लॉक कार्यालय शाहपुरा, लेखाकार विनोद पाराशर थे। जंबूरी के प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि आज सम्मान समारोह के साथ महलों के चौक से भव्य रैली का शुभारंभ किया गया जो मुख्य बाजार में होते हुए कलिंजी गेट पर समाप्त हुई। जगह जगह पर शाहपुरा वासियों द्वारा मेडल विजेताओं को माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर कर उनका अभिवादन किया तथा महिला अभिभावकों द्वारा जगह जगह पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ बहुत ही भव्य रैली का आयोजन हुआ। गोल्ड मेडल विजेता को शाहपुरा वासियों ने बहुत बधाइयां दी कि उन्होंने इस शाहपुरा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। अभिभाषक संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील शर्मा ने स्थानीय स्काउट संघ को एक माइक सेट भेट किया । स्काउटर ओम प्रकाश चौधरी, स्काउटर चंद्रशेखर जोशी, गाइडर श्रीमती रश्मि व्यास, बाल स्काउट अंगदराज सिंह राणावत ,आरंभ पाराशर राष्ट्रीय कब में भाग लेने वालो का डीएनटी प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश प्रजापत, जिला सुरक्षा प्रमुख लादू भील, आर्यन पाराशर ने स्वागत अभिनंदन किया।

पूर्व विधायक धाकड़ का जन्मदिन : पंचायत समिति में हुआ संवाद कार्यक्रम , विभिन्न संगठनों ने किया सम्मान

0

बिजोलियां ( कपिल विजय ) : अपने अधिकारों का सकारात्मक कार्यो में उपयोग करने के साथ ही अपना व्यवहार समान्य रखे ताकि जिंदगी में किसी भी मोड़ पर कहीं यू टर्न भी लेना पड़े तो किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। उक्त उद्बोधन आज मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने पंचायत समिति कार्यालय पर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान कही । पंचायत समिति कार्यालय पर धाकड़ अपने सेंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आरोली टोल प्लाजे से वाहन की रैली के साथ उनके जन्मदिन पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुँचे । जहां युवा केरियर कौंसिल के साथ ही सामाजिक ,धार्मिक एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर चर्चा की गई ।

कार्यक्रम में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा तथा यूथ कांग्रेस के नेता कपिल मेवाडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका अलग अलग पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद पंचायत समिति के कार्मिकों, मेघवाल समाज, भील समाज, गुर्जर समाज बिजोलियां , सरपंच संघ के माध्यम से सभी सरपंचों, सभी पंचायत समिति के सदस्यों, जीएसएस अध्यक्षों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों के साथ ही बिजोलियां प्रेस क्लब के साथियों ने गुलाब के बुके देकर सम्मान किया।

संवाद कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने क़स्बा स्थित राजकीय पथिक कॉलेज मे सरस्वति माँ के मंदिर निर्माण के लिए अपने विधायक मद की पेंशन से दस हजार रुपये का चेक कोलेज के प्राचार्य व छात्रः संघ अध्यक्ष को सौपा। इस अवसर पर उनके साथ आए भीलवाड़ा बार कौंसिल के महासचिव एडवोकेट राकेश वैष्णव ,जिला पॉस्को कोर्ट के लोक अभियोजन एडवोकेट हर्ष कुमार ने विधि सम्बन्धित जागरूकता रखने के लिए आवश्यक जानकारी दी, पथिक महाविद्यालय के प्राचार्य आदित्य देव वैष्णव ने भी अपने विचार रखे ।

इस अवसर पर प्रधान आशा कुमारी भील ,उपप्रधान कैलाश धाकड़, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी, छात्रः संघ के अध्यक्ष राकेश बंजारा, राजकीय शिव चरण माथुर महाविद्यालय छात्रः संघ अध्यक्ष अभिषेक दाधीच,मांडलगढ़ की महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष मीना सोनी, मांडलगढ़ नगरपालिका की पार्षद अल्का लढा ,सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़ के साथ ही क्षेत्र के कई सरपंच, पंचायत समिति सदस्य के साथ ही अनेक वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारी एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

माहेश्वरी समाज ने किया अरबन कोऑपरेटिव बैंक के 5 माहेश्वरी नव निर्वाचित निदेशकों का अभिनंदन

0

भीलवाड़ा : दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, जिला माहेश्वरी सभा, श्रीनगर माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वाधान में भीलवाड़ा अरबन कोऑपरेटिव बैंक के पांच माहेश्वरी नवनिर्वाचित निदेशकों को नगरसभा कार्यालय बुलाकर उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत अभिनंदन किया उनका मुंह मीठा कराकर श्रीनाथजी का ऊपरना पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर सत्येंद्र बिरला ,सुरेश कचोलिया, देवेंद्र सोमानी , केदार जागेटिया,अतुल राठी राजेंद्र पोरवाल, रतन मंडोवरा,राजेंद्र बिरला प्रमोद डाड, केदार गगरानी ,सुरेश बिरला, रमेश राठी, अभिजीत सारदा, संजय जागेटिया, प्रदीप लाठी ,राम किशन सोनी, मनोज नवाल,दिनेश मालीवाल अरविंद चेचानी ,प्रकाश पोरवाल ,लादू लाल सोनी आदि उपस्थित थे

कवि मण्डेला आज शेमारू टीवी पर देंगे अपनी प्रस्तुति

0


शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

साहित्य सृजन कला संगम शाहपुरा के सचिव एवं सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार एवं गीतकार डॉ कैलाश मंडेला सुप्रसिद्ध कवि, अभिनेता एवं एंकर शैलेश लोढ़ा के प्रसिद्ध कार्यक्रम वाह भाई वाह में आज रात 9,30 बजे शेमारू टीवी पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पिछले 35 वर्षों में देश और विदेश के अनेक मंचों, एवं टीवी चैनल्स पर काव्यपाठ कर चुके कैलाश मंडेला भीलवाड़ा जिले के पहले ऐसे कवि हैं जिन्होंने शैलेश लोढ़ा के संचालन में श्वाह वाह, श्वाह वाह क्या बात है और श्वाह भाई वाहश् तीनों फॉर्मेट में अपनी प्रस्तुतियां दी है। मंच के कवि होने के साथ-साथ श्री मंडेला जाने-माने साहित्यकार और अनुवादक भी हैं। कईं पुस्तकों के रचयिता श्री मण्डेला केंद्रीय साहित्य अकादमी दिल्ली से पुरस्कृत होने वाले जिले के प्रथम साहित्यकार भी हैं। उनकी उपलब्धियां अनेक विधाओं में है जो एक शोध का विषय है।

error: Content is protected !!