भीलवाड़ा में लगातार बारिश के बाद जिला कलक्टर और सभापति ने लिया जायजा

0
148


सफाई व्यस्था दुरुस्त करने एवं पानी के निकास संबंधी आवश्यक निर्माण कार्य करवाने के निर्देश

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी

भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी शहर में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद मंगलवार को शहर के दौरे पर रहे।
इस दौरान उन्होंने नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, उपखंड अधिकारी ओमप्रभा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस विभाग, यूआईटी, बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सरस्वती सर्किल, से.मु.मा कन्या महाविद्यालय, बड़ला चैराहा, सांगानेरी गेट क्षेत्र, तेजाजी चैक, गांधी सागर तालाब, पंचमुखी धाम, सेन जी नारायणी माता सर्किल, विजय सिंह पथिक नगर, सांगानेर सिंदरी बालाजी रोड सहित विभिन्न जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
जायजा लेने पहुंचे जिला कलक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही वर्षा के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, नगर परिषद, यूआईटी सहित आपदा प्रबंधन की टीम राहत कार्यों में लगी हुई है।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जलभराव और सफाई व्यस्था दुरुस्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए, साथ ही पानी के निकास संबंधी आवश्यक निर्माण कार्य करवाने को कहा।
मोदी ने आमजन से कचरा सड़क पर नहीं फैलाने की अपील की ताकि नाले तथा नालिया कचरे इत्यादि के कारण जाम नहीं हो साथ ही उनके द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को मुस्तैद रहकर शहरवासियों को हर संभव राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सांगानेर क्षेत्र के निरीक्षण दौरान तहसीलदार अजीत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सांगानेर पुलिस चैकी के पास कालबेलिया परिवार के 63 लोगों और बच्चों के लिए सामुदायिक भवन में रुकने की व्यवस्था की गई हैं। मेडिकल टीम द्वारा सभी की स्वास्थ्य जांच की गई। समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सभी के लिए भोजन और पेयजल की व्यवस्था भी कर दी गई है।