शाहपुरा में शामिल किए जाने का विरोध : खनन क्षेत्र में पत्थर व्यवसाय रहा संपूर्ण बंद , 45 हज़ार मज़दूर रोज़गार से रहे वंचित

0
343

सरकार की सदबुद्धि की कामना के लिए आयोजित हुआ यज्ञ , सीआर ने कहा सरकार मान जाए अन्यथा अनशन पर बैठूँगा

बिजोलिया ( कपिल विजय ) : मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शाहपुरा जिले में शामिल करने के विरोध में आज बिजोलिया ऊपरमाल खनन क्षेत्र की सभी पत्थर खदाने एवं पत्थर स्टॉक बंद रहे । पत्थर व्यवसाय बंद का कार्यक्रम माण्डलगढ़ विधासभा बचाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर किया गया । जिसके चलते पत्थर व्यवसाय से जुड़े हज़ारो दिहाड़ी ख़ान मजदूरो को रोज़गार के अभाव में घर पर ही रहने को विवश होना पड़ा । पत्थर व्यवसाय बंद रहने से जहां व्यवसायीयों के करोड़ों का धंधा चौपट हुआ है वही ख़ान मालिकों के आक्रोश के चलते सरकार को क्षेत्र से प्रतिदिन मिलने वाली करोड़ों की रॉयल्टी , टैक्स एवं जीएसटी का भी भारी नुक़सान उठाना पड़ा है ।

👇 वीडियो देखे 👇

600 खदान , 1500 पत्थर स्टॉक एवं 150 पत्थर फ़ेक्ट्रीया रही बंद :

ऊपरमाल सैंड स्टोन एक्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया की आज पत्थर व्यवसायीयो द्वारा क्षेत्र में संपूर्ण पत्थर व्यवसाय ज़िला बदलने के विरोध में बंद रखा गया है । जिसमे क्षेत्र में संचालित 150 पत्थर फेक्ट्रिया , 1500 पत्थर स्टॉक और वर्तमान में कुल 1100 पत्थर खदानों में से मोजूदा समय में चालू अवस्था में मोजूद 600 पत्थर खाने बंद रही है । जिसके चलते क्षेत्र में पत्थर फ़ेक्ट्री एवं स्टॉक में कार्यरत लगभग 25 हज़ार मजदूरो एवं पत्थर खदानों में कार्यरत 20 हज़ार मज़दूर आज रोज़गार से वंचित रहे है । पत्थर व्यवसाई फतेह कुमार शर्मा ने बताया की राज्य सरकार द्वारा बिजोलिया क्षेत्र को भीलवाड़ा ज़िले से हटाकर शाहपुरा में जोड़ा जाना न्यायोचित नहीं है , सरकार को अपने निर्णय के चलते भारी नुक़सान उठाना पड़ेगा ।

बिजोलिया पंचायत चौक में सरकार को सदबुद्धि देने की कामना की :

राज्य सरकार द्वारा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिजोलिया ,मांडलगढ़, कोटड़ी को शाहपुरा जिले में जोड़े जाने के विरोध में सरकार कोसदबुद्धि प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत चौक में ग्रामवासियों द्वारासदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया एवं क्रमिक अनशन की शुरुआतकी गई । कस्बावसियो ने यज्ञ में आहुतिया देकर सरकार को सदबुद्धि देने की कामना की इस दौरान पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा , रमेश गुरुजी , देवेंद्र लखारा ,योगेश नाहर ,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , यशवंत पूंगलिया , शंभू सिंह शक्तावत, घनश्याम कानावत , पंकजविजय ,आशीष समदानी , नीलेश जैन , फतेह कुमार शर्मा , नीरजलक्षकार , अनिल खटीक , संजीव सेठिया ,दीपक गौड़, भवानी शंकरशर्मा , अंकुर पांडे ,आयुष लक्षकार सहित कई लोग मौजूद रहे

सीआर ने कहा राज्य सरकार नहीं मानी तो अनशन पर बैठूँगा :

यज्ञ के दौरान ग्राम पंचायत चौक में आयोजित क्रमिक अनशन में बिजोलिया पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा ने राज्य सरकार के निर्णय पर विरोध जताते हुए आंदोलन को अनवरत जारी रखने की बात कही और मंच पर राज्य सरकार के नहीं मानने पर अनशन की घोषणा की है ।

👇 सीआर ने क्या कहा 👇

संघर्ष समिति के अध्यक्ष संयोजक ने की राम लुभाया कमेटी के अध्यक्ष से मुलाक़ात :

विरोध प्रदर्शन के दौरान आज जयपुर में मांडलगढ़ विधानसभा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ,संयोजक विधायक गोपाल खंडेलवाल , प्रधान जितेंद्र मुंद्रडा सहित कई पदाधिकारियों ने रामलुभाया कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस रामलुभाया से मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को नवसृजित जिला शाहपुरा में शामिल नहीं करने को लेकर विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान संघर्ष समिति सदस्य ज़िला परिषद सदस्य हरिलाल जाट , भाजपा ज़िला मंत्री अनिल पारीक, माण्डलगढ़ पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट मौजूद रहे।

घुमंतू समाज ने दिया ज्ञापन :

मांडलगढ़ बिजोलिया क्षेत्र को भीलवाड़ा जिले में रखने की मांग को लेकर आज घुमंतू जातियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महंत हीरालाल जोगी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा के नेतृत्व में एसडीएम सीमा तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा मंडल महामंत्री दूदी बाई कालबेलिया, लाड़ देवी ,अनीता, कालू नाथ जोगी, पन्ना नाथ,रामदेव जोगी, मोती नाथ जोगी, जय रामनाथ जोगी, बहादुर जोगी, रतन जोगी भंवर जोगी, मिट्ठू लाल तेली,कमलेश गाडोलिया गोविंद यादव रोडू लाल बंजारा
जगदीश पुरी सहित कई लोग मौजूद रहे ।