स्काउट जंबूरी में मेडल विजेता व संभागीयो की निकाली भव्य रैली

0
131

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा की सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा के धनराज कहार, योगेश कहार, आरती तेली ने गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया। जिसके तहत राजस्थान संघ शाहपुरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सभी संभागीयो व अभिभावकों का पारितोषिक देकर माला पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रीता धोबी प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड, रामेश्वर लाल धाकड़ अजमेर मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि, विपिन कुमावत प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया, तनवीरजहा, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामोर, सुनील शर्मा अभिभाषक संघ शाहपुरा के अध्यक्ष, अखिल ब्यास पूर्व बैंक प्रबंधक, स्काउट गाइड शाहपुरा जय शंकर पाराशर कोषाध्यक्ष, मोनिका शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल गेट, चांद खान आर पी ब्लॉक कार्यालय शाहपुरा, लेखाकार विनोद पाराशर थे। जंबूरी के प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि आज सम्मान समारोह के साथ महलों के चौक से भव्य रैली का शुभारंभ किया गया जो मुख्य बाजार में होते हुए कलिंजी गेट पर समाप्त हुई। जगह जगह पर शाहपुरा वासियों द्वारा मेडल विजेताओं को माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर कर उनका अभिवादन किया तथा महिला अभिभावकों द्वारा जगह जगह पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ बहुत ही भव्य रैली का आयोजन हुआ। गोल्ड मेडल विजेता को शाहपुरा वासियों ने बहुत बधाइयां दी कि उन्होंने इस शाहपुरा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। अभिभाषक संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील शर्मा ने स्थानीय स्काउट संघ को एक माइक सेट भेट किया । स्काउटर ओम प्रकाश चौधरी, स्काउटर चंद्रशेखर जोशी, गाइडर श्रीमती रश्मि व्यास, बाल स्काउट अंगदराज सिंह राणावत ,आरंभ पाराशर राष्ट्रीय कब में भाग लेने वालो का डीएनटी प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश प्रजापत, जिला सुरक्षा प्रमुख लादू भील, आर्यन पाराशर ने स्वागत अभिनंदन किया।