केसरीसिंह बारहठ की पुण्यतिथि पर पेतृक गांव देवखेड़ा को मेरा गांव मेरी धरोहर घोषित

0
452


राजस्थान में क्रांति की अलख जगाने वालों में अग्रणी क्रांतिकारी बारहठ थे-एसडीएम यादव

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर केसरी सिंह बारहठ की रविवार को पुण्यतिथि के मोके पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उनके पैतृक गांव देवखेड़ा को मेरा गांव मेरी धरोहर के रूप में घोषित किया गया। इस मौके पर वहां पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव, डीवाईएसपी करण सिंह, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, केसरीसिंह बारहठ समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप् काबरा, सचिव स्वराजसिंह, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, जिला महासचिव रामेश्वर लाल सोलंकी, प्रतापसिंह बारहठ सेवा संस्थान के सचिव कैलाश सिंह झाड़ावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेरा गांव मेरी धरोहर बोर्ड का लोकार्पण किया। इस मौके पर तिरंगा रैली भी निकाली गयी।
समारोह को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी सुनिता यादव ने कहा कि राजस्थान में क्रांति की अलख जगाने वालों में अग्रणी क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ थे। उनके और उनके परिवार वालों का योगदान कभी नहीं भूलाया जा सकता है। उनके भाई जोरावर सिंह और पुत्र प्रताप सिंह बारहठ ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
देवखेड़ा में सभी अतिथियों द्वारा बारहठ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान एवं क्रांति तीर्थ स्मारक समिति देवखेड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी अतिथियों का उपर्णा ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बारहठ परिवार के विशाल सिंह सौदा भी उपस्थित रहे ।
संस्थान के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने ठाकुर केसरी सिंह बारहठ के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान के शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राप्त पत्र का हवाला देते हुए विद्यालय का नाम ठाकुर केसरी सिंह बारहठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवखेड़ा की सूचना ग्राम वासियों को दी। पर्यावरण प्रेमी प्रहलाद सनाढ्य व नरेश व्यास को संस्थान की ओर से सम्मानित किया।
डाबला कचरा राउमावि के प्रधानाचार्य विजय सिंह नरूका ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में नीम का पौधा लगाया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच विमल झंवर, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी शिवप्रकाश सोमानी, अविनाश जीनगर, स्वराज सिंह शेखावत, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, संस्था प्रधान मृदुला गोठवाल, रामेश्वर लाल धाकड़, पार्षद राजेश सोलंकी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन चंचल शर्मा ने किया ।