जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन , ज़िले के 689 खिलाड़ियों ने लिया 19 प्रतिस्पर्धाओं में भाग

0
346

बिजौलियां( कपिल विजय ) : 19 वर्षीय छात्र वर्ग की 66 वीं आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर संपन्न हुई। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने विद्यार्थियों से खेलो में अपनी प्रतिभा निखारने तथा देश का प्रतिनिधित्व करने की अपील की। उन्होने विद्यालय के विकास हेतु सरकार की योजना में 60 लाख रुपयै देने तथा प्रयोगशाला विकास के लिये अलग से फंड दिलाने की घोषणा की। पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद गुरुजी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की,पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा, अभिषेक सर्वा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,हीरा लाल जोगी,सुनील जोशी,हीरा सिंह सोलंकी, ओबी सी मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि शिव चन्द्रवाल, सरपंच पूजा चन्द्रवाल,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर लाल शर्मा सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।


इस अवसर पर भामाशाह अरविन्द राव की पुण्य स्मृति मे उनके परिवार द्वारा सभी निर्णायको,कार्यालय प्रतिनियुक्त शिक्षको,विजेता व उपविजेता एथलीटों को स्मृति चिन्ह दिये गए। प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की 19 प्रतिस्पर्धाओ में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 689 एथलीट शामिल हुए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी का लाम्बा ने सर्वाधिक पदको के साथ जनरल चैंपियन शीप जीती, जबकि राजेंद्रमार्ग स्कूल भीलवाड़ा उपविजेता रहा। खारी का लाम्बा के सत्यनारायण माली ने 200मीटर ,400मीटर तथा 4×400 मीटर रीले दौड़ में पहला तथा 100 मीटर दौड़ में दूसर स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पहला खिताब जीता जबकि बीलिया के कुलदीप सिंह को दूसरा खिताब जीता।