सलावटीया व्यापार मंडल ने दुकाने बंद रख तिलस्वा महादेव मंदिर में किया अभिषेक

0
145

सलावटिया (विकास जैन) : सलावटिया से आज व्यापार मण्डल ने तिलस्वा महादेव मंदिर तक पेदल यात्रा निकाल , मंदिर में महादेव का आभिषेक कर पूजा अर्चना की ।व् इस दौरान पूरा मार्केट बंद रहा । व्यापार मण्डल के रमेश मिस्त्री ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास में पेदल पहुचंकर तिलस्वां में हवन कर सम्पूर्ण मार्कैट का सामुहिक भोज का आयोजन रखा जाता है , जिसमे केदियो को विशेष रूप से भोजन करवाया जाता है एवं क्षेत्र मे अच्छी वर्षा व खुशहाली की कामना की जाती है।